|
इंग्लैंड के हिस्से में सिरीज़ की पहली जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ जमशेदपुर वनडे मैच में इंग्लैंड ने पाँच विकेट से जीत हासिल कर ली है. सात मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड की यह पहली जीत है. हालाँकि भारत ने ये सिरीज़ पहले ही जीत ली थी. भारत ने पहले चारों मैच जीते थे. जबकि गुवाहाटी का मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. इंग्लैंड की ओर से एंड्रयू स्ट्रॉस ने 74 रनों की शानदार पारी खेली और रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे. स्ट्रॉस को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. स्ट्रॉस के साथ इयन बेल ने पारी की शुरुआत की और शानदार खेल दिखाया. दोनों के बीच पहले विकेट की साझेदारी में 107 रन बने. बेल 46 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन विक्रम सोलंकी एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ़ सात रन ही बना पाए. इसी बीच एंड्रयू स्ट्रॉस 74 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. पीटरसन ने 33 रनों का योगदान दिया लेकिन मैथ्यू प्रॉयर सिर्फ़ तीन रन ही बना पाए. जबकि प्लंकेट बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इसके पहले भारत को संकट से उबारते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने 96 रनों की पारी खेली और उनका अच्छा साथ निभाया रमेश पवार ने.
लेकिन दोनों के आउट होते ही भारतीय पारी एक बार फिर बिखर गई और टीम 48 ओवर में 223 रन बनाकर आउट हो गई. धोनी ने सर्वाधिक 96 और पवार ने 54 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा मोहम्मद कैफ़ और वेणुगोपाल का स्कोर ही दो अंकों में जा पाया. कैफ़ ने 15 और पवार ने 10 रन बनाए. एक समय तो भारत के पाँच विकेट सिर्फ़ 79 रन पर गिर चुके थे. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और रमेश पवार ने संभल कर खेलना शुरू किया और स्कोर को 186 तक ले गए. धोनी ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की और गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 105 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 96 रन बनाए. ख़राब शुरुआत टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. भारत की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. इस मैच में कप्तानी कर रहे वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हो गए.
वीरेंद्र सहवाग के साथ इस मैच में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे महेंद्र सिंह धोनी. जमशेदपुर धोनी का घरेलू मैदान है. सहवाग के चार रन बनाकर आउट हो जाने के बाद भी भारत की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया. मोहम्मद कैफ़ 15 और युवराज सिंह सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हो गए. इस सिरीज़ में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सुरेश रैना भी इस मैच में नहीं चल पाए और सिर्फ़ दो रन बनाकर आउट हो गए. सिरीज़ का पहला मैच खेल रहे वेणुगोपाल ने भी प्रभावित नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन औऱ साजिद महमूद ने तीन-तीन विकेट लिए. लियम प्लंकेट को दो विकेट मिले जबकि पीटरसन और कॉलिंगवुड ने एक-एक विकेट चटकाए. | इससे जुड़ी ख़बरें बोर्ड ने डालमिया को 'निलंबित' किया11 अप्रैल, 2006 | खेल 'मैच तीन के बजाय चार जगहों पर होंगे'10 अप्रैल, 2006 | खेल गुवाहाटी में नाराज़ दर्शकों ने तोड़फ़ोड की09 अप्रैल, 2006 | खेल अमरीका को चाहिए भारत की मदद...08 अप्रैल, 2006 | खेल सहवाग को कप्तानी, द्रविड़ को विश्राम06 अप्रैल, 2006 | खेल कोच्चि मैच के साथ सीरिज़ भी जीती06 अप्रैल, 2006 | खेल गंभीर की छुट्टी, उथप्पा को मौक़ा04 अप्रैल, 2006 | खेल गोवा में जीतकर भारत 3-0 से आगे03 अप्रैल, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||