BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 अप्रैल, 2006 को 15:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका को चाहिए भारत की मदद...
सचिन
अमरीका में भारतीय मूल के काफ़ी लोग हैं और सचिन जैसे खिलाड़ी उनमें काफ़ी लोकप्रिय हैं
अमरीकी क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख ने उम्मीद जताई है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम वहाँ आकर खेलती है तो उससे अमरीका में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

भारत ने कुछ अन्य देशों में अगले पाँच सालों के दौरान क्रिकेट मैच के प्रसारण के अधिकार बेचे हैं.

भारत अमरीका को एक मुख्य बाज़ार मानता है क्योंकि वहाँ भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में बसे हैं.

अमरीकी क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख गलैडस्टोन डेंटी का कहना है कि अगर भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ जैसी टीमों के मैच हों तो इन्हें देखने के लिए काफ़ी भीड़ जमा होगी.

लेकिन अमरीकी क्रिकेट काफ़ी मुश्किल दौर से गुज़र रहा है.

वर्ष 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी प्रोजेक्ट यूएसए नाम से शुरू की गई अपनी योजना बंद कर दी थी.

आईसीसी अमरीका में क्रिकेट की स्थिति से खुश नहीं थी.

अमरीका के आईसीसी अंतरद्वीपीय कप में हिस्सा लेने पर रोक भी लगाई गई थी क्योंकि वहाँ के दो गुटों में टीम के चयन को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी.

हालांकि आईसीसी पिछले महीने यानि मार्च में अमरीकी क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता फिर बहाल करने पर राज़ी हो गई थी. इसमें शर्त ये लगाई गई है कि एसोसिएशन अधिकारियों का चुनाव करवाए और इस प्रकिया पर निगरानी रखी जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>