BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 मार्च, 2006 को 05:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'राष्ट्रमंडल खेलों में फिर लौटे क्रिकेट'
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने के पक्षधर हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि दिल्ली में वर्ष 2010 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को फिर से शामिल किया जाना चाहिए.

गावस्कर का कहना था, "क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते मुझे बहुत ख़ुशी होगी अगर क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल हो और इससे क्रिकेट का प्रसार हो."

राष्ट्रमंडल खेल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष माइकल फ़ेनैल अगले चार सालों के दौरान क्रिकेट को खेलों में शामिल किए जाने के पक्ष में है.

 क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते मुझे बहुत खुशी होगी अगर क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल हो और इससे क्रिकेट के बारे में लोगों को पता चले
सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर मानते हैं कि 1998 में कुआलालंपुर का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा था.

आख़िरी बार वर्ष 1998 में क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया था लेकिन उस समय इंग्लैंड ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था और कई देशों ने कमज़ोर टीमें भेजी थीं.

गावस्कर का कहना था, "1998 का अनुभव अच्छ नहीं था, एक बड़े देश ने तो अपनी टीम ही नहीं भेजी थी."

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी का कहना था कि राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल करना बहुत ही अच्छा रहेगा लेकिन अगर सभी देश अपनी मज़बूत टीम मैदान में नहीं उतारते हैं तो उससे अच्छा होगा कि क्रिकेट को शामिल न किया जाए.

क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में किस शक्ल में शामिल किया जाए इस बात को लेकर विवाद है.

राष्ट्रमंडल खेल के आयोजक चाहते हैं कि मैच 50 ओवरों का ही हो जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद 20 ओवरों वाले मैच की हिमायत करती है.

राहुल द्रविड़हैरान भारतीय कप्तान
हार के लिए बल्लेबाज़ी को दोषी मान रहे राहुल द्रविड़ ऐसे प्रदर्शन पर हैरान हैं.
राहुल द्रविड़तीसरे नंबर पर द्रविड़
मोहाली टेस्ट के बाद राहुल द्रविड़ दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ बन गए हैं.
राहुल द्रविड़द्रविड़ का सौवाँ टेस्ट
राहुल द्रविड़ ने मुंबई टेस्ट में एक रिकॉर्ड बनाया है. यह उनका सौवाँ टेस्ट है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>