|
बोर्ड ने डालमिया को 'निलंबित' किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के बोर्ड की सभी बैठकों में भाग लेने पर रोक लगा दी है. इस बीच उनके ख़िलाफ़ वित्तीय अनियमितता की जाँच जारी है. डालमिया पर आरोप है कि 1996 के विश्व कप के दौरान क़रीब 26 लाख रुपए का दुरुपयोग हुआ. उन पर आरोप है कि उन्होंने इन रुपयों का इस्तेमाल निजी फ़ायदे के लिए किया. इस बीच इसी मामले में मुंबई हाई कोर्ट ने डालमिया को अग्रिम ज़मानत भी दे दी है. डालमिया को 25 हज़ार रुपए के मुचलके पर ये ज़मानत दी गई. अब अदालत की अनुमति के बिना डालमिया को गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता. लेकिन इससे डालमिया और उनके समर्थकों में कम ही उत्साह रहा क्योंकि बोर्ड ने डामलिया के निलंबन की घोषणा की. जगमोहन डालमिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और इस समय बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख हैं. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष ए श्रीनिवासन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड अध्यक्ष शरद पवार ने डालमिया को निलंबित करने का फ़ैसला किया है. श्रीनिवासन ने बताया, "शरद पवार ने डालमिया को पत्र लिखकर सूचित किया है कि उनके बोर्ड के किसी भी बैठक में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है जब तक कि आरोपों पर फ़ैसला नहीं आ जाता." जगमोहन डालमिया पहले ही इन आरोपों का खंडन कर चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय बोर्ड आईसीसी से बात करेगा23 जनवरी, 2006 | खेल जगमोहन डालमिया ने दिया इस्तीफ़ा03 दिसंबर, 2005 | खेल 'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'05 नवंबर, 2005 | खेल डूंगरपुर ने उठाई डालमिया पर उँगली26 सितंबर, 2005 | खेल क्रिकेट बोर्ड का मामला सुप्रीम कोर्ट में26 सितंबर, 2005 | खेल ग्रेग और गांगुली साथ काम करें: बोर्ड27 सितंबर, 2005 | खेल क्रिकेट बोर्ड ने ख़ामोश रहने को कहा25 सितंबर, 2005 | खेल क्रिकेट विवाद पर भारतीय बोर्ड शांत19 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||