|
'मैच तीन के बजाय चार जगहों पर होंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने कहा है कि उसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मैच 'तीन के बजाय चार जगहों' पर करवाने का अधिकार मिल गया है. भारत में क्रिकेट परिषदों से जुड़े अधिकारी चाहते हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मुकाबलों के तहत अहमदाबाद, मोहाली और जयपुर के बड़े मैदानों के अलावा मुंबई के छोटे समझे जाने वाले ब्राबोर्न स्टेडीयम में भी मैच हो. एएफ़पी का दावा है कि भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को एक लाख पंद्रह हज़ार पाउंड मुआवज़े के तौर पर देने के लिए तैयार है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी इस साल भारत में अक्तूबर में होगी. दरअसल भारत नहीं चाहता कि मैच उन जगहों पर आयोजित किए जाएँ जहाँ अक्तूबर में बारिश होती हो. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पूरे कार्यक्रम के बारे में नई दिल्ली में 27 अप्रैल को जानकारी दी जाएगी. इस ट्रॉफ़ी का आयोजन आईसीसी विकास कार्यों के लिए पैसा जुटाने के लिए करती है. | इससे जुड़ी ख़बरें गुवाहाटी में नाराज़ दर्शकों ने तोड़फ़ोड की09 अप्रैल, 2006 | खेल पाँचवें वनडे को धो दिया बारिश ने08 अप्रैल, 2006 | खेल सहवाग को कप्तानी, द्रविड़ को विश्राम06 अप्रैल, 2006 | खेल टीम को सँवरने का मौक़ा दें: फ़्लेचर05 अप्रैल, 2006 | खेल 'कैरीबियन दौरे के लिए फ़िट होंगे सचिन'31 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||