|
विश्व कप तक टेस्ट नहीं खेलेंगे अफ़रीदी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के ऑल राउंडर शाहिद अफ़रीदी ने विश्व कप क्रिकेट तक टेस्ट मैच न खेलने का फ़ैसला किया है. अफ़रीदी का कहना है कि वे विश्व कप तक सिर्फ़ एक दिवसीय क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं. अफ़रीदी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "मैंने यह निर्णय किया है कि विश्व कप क्रिकेट तक टेस्ट क्रिकेट न खेलना उचित रहेगा. ये फ़ैसला मैंने ये सोचकर लिया है कि टेस्ट और वनडे- दोनों में मैं अपना 100 फ़ीसदी नहीं दे पाऊँगा." अफ़रीदी ने बताया कि कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के साथ उन्होंने इस मामले में विचार-विमर्श किया था और इंज़माम का रुख़ काफ़ी सहयोग वाला था. उन्होंने कहा कि अगले साल वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप के बाद वे फ़ैसला करेंगे कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं. अफ़रीदी ने कहा कि वे अपना ज़्यादा समय अपने परिवार के साथ भी बिताना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफ़ी मैच होने लगे हैं. ज़्यादा मैच उन्होंने कहा कि इस समय इतने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहे हैं कि किसी चीज़ के लिए कम ही समय मिल पाता है.
26 वर्षीय शाहिद अफ़रीदी ने अभी तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं और 38.90 की औसत से 1634 रन बनाए हैं जिसमें पाँच शतक और आठ अर्धशतक हैं. उन्होंने 44 विकेट भी लिए हैं. टेस्ट के मुक़ाबले शाहिद अफ़रीदी ने ज़्यादा एक दिवसीय मैच खेले हैं. अफ़रीदी ने 222 वनडे मैचों में 23.64 की औसत से 4824 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 26 अर्धशतक हैं. उन्होंने 184 विकेट भी लिए हैं. अफ़रीदी के नाम एक दिवसीय मैच का सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 1996 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 37 गेंद पर शतक बना डाला था. | इससे जुड़ी ख़बरें छह छक्के लगाना चाहते थे अफ़रीदी14 जनवरी, 2006 | खेल आईसीसी ने अफ़रीदी पर पाबंदी लगाई21 नवंबर, 2005 | खेल पाकिस्तान वेस्टइंडीज़ से पराजित29 मई, 2005 | खेल शाहिद अफ़रीदी से बातचीत15 अप्रैल, 2005 | खेल मैं रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलताः अफ़रीदी27 मार्च, 2005 | खेल पाकिस्तान पिटा, ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में23 जनवरी, 2005 | खेल क्रिकेट छोड़ने के लिए तैयार थे अफ़रीदी18 मार्च, 2004 | खेल अफ़रीदी संभावित खिलाड़ियों में शामिल22 फ़रवरी, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||