BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 अप्रैल, 2006 को 06:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप तक टेस्ट नहीं खेलेंगे अफ़रीदी
अफ़रीदी
अफ़रीदी ने इंज़माम को अपने फ़ैसले पर जानकारी दे दी है
पाकिस्तान के ऑल राउंडर शाहिद अफ़रीदी ने विश्व कप क्रिकेट तक टेस्ट मैच न खेलने का फ़ैसला किया है. अफ़रीदी का कहना है कि वे विश्व कप तक सिर्फ़ एक दिवसीय क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं.

अफ़रीदी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "मैंने यह निर्णय किया है कि विश्व कप क्रिकेट तक टेस्ट क्रिकेट न खेलना उचित रहेगा. ये फ़ैसला मैंने ये सोचकर लिया है कि टेस्ट और वनडे- दोनों में मैं अपना 100 फ़ीसदी नहीं दे पाऊँगा."

अफ़रीदी ने बताया कि कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के साथ उन्होंने इस मामले में विचार-विमर्श किया था और इंज़माम का रुख़ काफ़ी सहयोग वाला था.

उन्होंने कहा कि अगले साल वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप के बाद वे फ़ैसला करेंगे कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं.

अफ़रीदी ने कहा कि वे अपना ज़्यादा समय अपने परिवार के साथ भी बिताना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफ़ी मैच होने लगे हैं.

ज़्यादा मैच

उन्होंने कहा कि इस समय इतने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहे हैं कि किसी चीज़ के लिए कम ही समय मिल पाता है.

शाहिद अफ़रीदी का करियर
टेस्ट मैच: 24
टेस्ट रन: 1634
वनडे मैच: 222
वनडे रन: 4824

26 वर्षीय शाहिद अफ़रीदी ने अभी तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं और 38.90 की औसत से 1634 रन बनाए हैं जिसमें पाँच शतक और आठ अर्धशतक हैं. उन्होंने 44 विकेट भी लिए हैं.

टेस्ट के मुक़ाबले शाहिद अफ़रीदी ने ज़्यादा एक दिवसीय मैच खेले हैं. अफ़रीदी ने 222 वनडे मैचों में 23.64 की औसत से 4824 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 26 अर्धशतक हैं. उन्होंने 184 विकेट भी लिए हैं.

अफ़रीदी के नाम एक दिवसीय मैच का सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 1996 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 37 गेंद पर शतक बना डाला था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>