|
पाकिस्तान पिटा, ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर वीबी सिरीज़ के फ़ाइनल में जगह बना ली है. इस प्रतियोगिता की तीसरी टीम है वेस्टइंडीज़ की. सिडनी में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क के नाबाद 103 रनों की बदौलत पाकिस्तान को नौ विकेट से पीट दिया. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत के लिए मात्र 164 रनों का लक्ष्य मिला था जो उसने सिर्फ़ एक विकेट गँवाकर बना लिया. क्लार्क 103 रन पर नाबाद रहे. मैथ्यू हेडन ने 27 रन बनाए. जबकि कप्तान रिकी पोंटिंग 17 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की ओर से हेडन का एकमात्र विकेट मिला अब्दुल रज़्ज़ाक़ को. ख़राब शुरुआत टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी के विकेट पर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. दो रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज़ कामरान अकमल और सलमान बट पवेलियन लौट चुके थे. सलमान बट बिना कोई रन बनाए आउट हुए और कामरान अकमल ने दो रन बनाए.
लेकिन इसके बाद भी टीम की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया. शोएब मलिक को सिर्फ़ आठ रन के निजी स्कोर पर मैकग्रा ने बोल्ड कर दिया. कप्तान इंज़माम-उल-हक़ एक छोर पर ज़रूर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. कप्तान इंज़माम 50 रन बनाकर आउट हुए और टीम का स्कोर हो गया सात विकेट पर 103 रन. बाद में एक बार फिर शाहिद अफ़रीदी ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया और सिर्फ़ 37 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. फिर भी पाकिस्तान की टीम 39.2 ओवर में 163 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेरेन लीमैन ने तीन विकेट लिए जबकि मैकग्रा और ब्रेट ली ने दो-दो विकेट चटकाए. कैस्परोविच और वॉटसन को एक-एक विकेट मिला. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||