| पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को छह विकेट से हराकर वीबी सिरीज़ में अपनी पहली जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने जीत के लिए आवश्यक 274 रन 47 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर ही बना लिया. पाकिस्तान की ओर से कामरान अकमल ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 125 गेंदों में 124 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ ने 50 ओवर में सात विकेट पर 273 रन बनाए थे. ब्रिसबेन की विकेट पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ को पहले बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया. वेस्टइंडीज़ की शुरुआत अच्छी रही. साझेदारी पहले विकेट के लिए वैवेल हाइंड्स और क्रिस गेल के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई. पहले आउट हुए हाइंड्स जिन्होंने 29 रन बनाए.
उसके बाद पिच पर आए रामनरेश सरवन. सरवन और क्रिस गेल वेस्टइंडीज़ की पारी को 149 रनों तक ले गए. दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई. क्रिस गेल 82 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद पिच पर आए कप्तान ब्रायन लारा ने धुँआधार पारी खेली और आउट होने से पहले 30 गेंद पर 39 रन ठोंक डाले. रिकार्डो पॉवेल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. मैच की आख़िरी गेंद पर रामनरेश सरवन आउट हुए. उन्होंने 76 रन बनाए जबकि शिवनारायण चंद्रपॉल 25 रन पर नाबाद रहे. पाकिस्तान की ओर से राणा नवीद उल हसन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए जबकि अज़हर महमूद, मोहम्मद हफ़ीज़ और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने एक-एक विकेट लिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||