|
बलात्कार के आरोप की जांच करेगा पाक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के एक खिलाड़ी पर लगे उन आरोपों की जांच शुरु कर दी है जिसमें कहा गया है कि खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में एक महिला का बलात्कार किया था. मेलबोर्न की एक महिला अस्पताल में गई जहां से इन आरोपो की बात सामने आई. हालांकि महिला ने पुलिस में शिकायत नहीं की है इस खिलाड़ी का नाम भी नहीं बताया गया है. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पिछले कुछ सप्ताह से आस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे मैच खेल रही है. पाकिस्तान के प्रशिक्षक बॉब वुल्मर ने कहा कि सभी खिलाड़ी इस तरह के आरोप से सकते में हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता अब्बास ज़ैदी ने एएफपी से कहा " ये सब बकवास है." आरोप लगाने वाली महिला ने सेंटर अगेन्सट सेक्सुअल असॉल्ट में ये आरोप लगाए हैं लेकिन पुलिस से शिकायत नहीं की है. इस सेंटर के प्रवक्ता ने ऑस्ट्रेलिया के सन हेराल्ड अखबार से कहा " महिला ने जो आरोप लगाए हैं उसके पीछे कई सबूत हैं. लेकिन ये गुप्त हैं और हम इस बारे में आपको बता नहीं सकते. " प्रवक्ता के अनुसार महिला अभी भी सदमे की हालत में है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब तक औपचारिक शिकायत दर्ज़ नहीं कराई जाती तब तक जांच शुरु नहीं की जा सकती. तीन हफ्तों की देर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बयान में कहा गया है कि इस मामले में कानूनी सलाह ली जा रही है और इस बारे में ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी उच्चायोग से भी बात की गई है. बोर्ड का यह भी कहना है अगर ऐसा कुछ हुआ था तो यह बात तीन हफ्तों बाद क्यों सामने आई, पहले क्यों नहीं. बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा " यह दुखद है कि जो घटना तीन हफ्ते पहले हुई. किसी वकील से बात नहीं की गई और न ही पुलिस में शिकायत की गई लेकिन मीडिया में इसे उछाला गया. " हालांकि बोर्ड ने कहा कि अगर ये आरोप सही हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||