BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 अप्रैल, 2006 को 03:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सहवाग और धोनी प्रशंसा के योग्य: द्रविड़
राहुल द्रविड़ और ग्रेग चैपल
कप्तान राहुल द्रविड़ शुरुआती बल्लेबाज़ों को लेकर चिंतित है
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने वीरेंदर सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ़ की है और कहा है कि उनका उत्साह बढ़ाया जाना चाहिए.

द्रविड़ का कहना था,'' सहवाग और धोनी एक दिन में तैयार नहीं हुए हैं. वो आज जहाँ है, वहाँ तक पहुँचने के पीछे उनकी वर्षों की मेहनत है और उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए.''

इंदौर में सातवाँ और सिरीज़ का अंतिम वनडे शनिवार को खेला जाना है और दोनों टीमें वहाँ पहुँच गईं हैं. इंदौर में ही द्रविड़ का ननिहाल है.

द्रविड़ ने कहा,'' सहवाग और धोनी जिस तरह लाखों लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे, वह तारीफ़ के काबिल है.''

उनका कहना था कि निश्चित रूप से कई बार निराशा भी हाथ लगती है और उस स्थिति से उबर पाना आसान नहीं है.

भारतीय कप्तान का मानना था,'' मैं युवा खिलाड़ियों की इस बात को लेकर तारीफ़ करता हूँ कि उन पर लोगों का इतना ध्यान केंद्रित रहता है, इसके बावजूद वो अच्छा प्रदर्शन कर पाते है. ख्याति को पचा पाना कोई आसान नहीं है.''

तारीफ़ और आलोचना

हालांकि द्रविड़ ने कहा कि वो ख़ुद लोगों की तारीफ़ और आलोचना को समान रूप से लेते हैं.

उनका कहना था,'' मुझ पर इसका असर नहीं होता है क्योंकि लोगों की हर बात पर मैं भरोसा नहीं करता हूँ. ''

ग़ौरतलब है कि जमशेदपुर में खेले पिछले वनडे मैच में इंग्लैंड ने पाँच विकेट से जीत हासिल कर ली थी.

इस मैच में भारत की शुरुआत ख़राब रही थी और मैच में कप्तानी कर रहे वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हो गए थे.

लेकिन धोनी ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की और गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 105 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 96 रन बनाए थे.

राहुल द्रविड़राहुल द्रविड़ चिंतित
राहुल द्रविड़ शुरुआती बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं.
राहुल द्रविड़ की नानीनानी का दुलारा द्रविड़
कप्तान राहुल द्रविड़ के कुछ अनछुए पहलू जानिए उनकी नानी मनोरमा काले से.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>