|
सहवाग और धोनी प्रशंसा के योग्य: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने वीरेंदर सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ़ की है और कहा है कि उनका उत्साह बढ़ाया जाना चाहिए. द्रविड़ का कहना था,'' सहवाग और धोनी एक दिन में तैयार नहीं हुए हैं. वो आज जहाँ है, वहाँ तक पहुँचने के पीछे उनकी वर्षों की मेहनत है और उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए.'' इंदौर में सातवाँ और सिरीज़ का अंतिम वनडे शनिवार को खेला जाना है और दोनों टीमें वहाँ पहुँच गईं हैं. इंदौर में ही द्रविड़ का ननिहाल है. द्रविड़ ने कहा,'' सहवाग और धोनी जिस तरह लाखों लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे, वह तारीफ़ के काबिल है.'' उनका कहना था कि निश्चित रूप से कई बार निराशा भी हाथ लगती है और उस स्थिति से उबर पाना आसान नहीं है. भारतीय कप्तान का मानना था,'' मैं युवा खिलाड़ियों की इस बात को लेकर तारीफ़ करता हूँ कि उन पर लोगों का इतना ध्यान केंद्रित रहता है, इसके बावजूद वो अच्छा प्रदर्शन कर पाते है. ख्याति को पचा पाना कोई आसान नहीं है.'' तारीफ़ और आलोचना हालांकि द्रविड़ ने कहा कि वो ख़ुद लोगों की तारीफ़ और आलोचना को समान रूप से लेते हैं. उनका कहना था,'' मुझ पर इसका असर नहीं होता है क्योंकि लोगों की हर बात पर मैं भरोसा नहीं करता हूँ. '' ग़ौरतलब है कि जमशेदपुर में खेले पिछले वनडे मैच में इंग्लैंड ने पाँच विकेट से जीत हासिल कर ली थी. इस मैच में भारत की शुरुआत ख़राब रही थी और मैच में कप्तानी कर रहे वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन धोनी ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की और गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 105 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 96 रन बनाए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें इंग्लैंड के हिस्से में सिरीज़ की पहली जीत12 अप्रैल, 2006 | खेल गुवाहाटी में नाराज़ दर्शकों ने तोड़फ़ोड की09 अप्रैल, 2006 | खेल सहवाग को कप्तानी, द्रविड़ को विश्राम06 अप्रैल, 2006 | खेल कोच्चि मैच के साथ सीरिज़ भी जीती06 अप्रैल, 2006 | खेल लड़खड़ाए, संभले और आख़िरकार जीते31 मार्च, 2006 | खेल दिल्ली में हरभजन से हारा इंग्लैंड28 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||