|
दूसरे नंबर पर पहुँचे धुँआधार धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ धुँआधार खेल के प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय मैचों के दुनिया के दूसरे श्रेष्ठ बल्लेबाज़ हो गए हैं. इंग्लैंड की टीम को सात एक दिवसीय मैचों की सीरीज़ में पांच-एक से धराशाई करके भारतीय टीम ने एक दिवसीय मैचों में भी अपनी रैंकिंग में ज़बरदस्त सुधार करते हुए तीसरा स्थान बना लिया है. अक्तूबर 2002 में रैंकिंग शुरु होने के बाद से भारत पहली बार इतने ऊपर पहुँच पाया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताज़ा रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी पहले नंबर पर है और दक्षिण अफ़्रीका की टीम दूसरे स्थान पर. भारत इस समय दक्षिण अफ़्रीका की टीम से सिर्फ़ तीन अंकों से पीछे है. एक साल पहले भारत की टीम आठवें स्थान पर थी. धुँआधार धोनी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेली गई सीरीज़ में अपने शानदार प्रदर्शन से धोनी ने विश्व रैंकिंग में दूसरा स्थान बना लिया है. 177 रनों के अलावा जमशेदपुर के 96 रनों के साथ 59 रनों के औसत से रन बनाने वाले धोनी अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग से सिर्फ़ सात अंकों से पीछे हैं. शीर्ष 20 स्थानों में जगह बनाने वाले बल्लेबाज़ों में भारत के तीन और खिलाड़ी हैं. इनमें युवराज सिंह नौंवें, द्रविड़ ग्यारहवें और सचिन अट्ठारहवें स्थान पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें आख़िरी वन डे मैच में भी भारत विजयी15 अप्रैल, 2006 | खेल सहवाग और धोनी प्रशंसा के योग्य: द्रविड़14 अप्रैल, 2006 | खेल सहवाग को अपने फ़ॉर्म की चिंता नहीं11 अप्रैल, 2006 | खेल कोच्चि मैच के साथ सीरिज़ भी जीती06 अप्रैल, 2006 | खेल धोनी दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज़20 फ़रवरी, 2006 | खेल धोनी दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शामिल17 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||