BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 अप्रैल, 2006 को 20:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूसरे नंबर पर पहुँचे धुँआधार धोनी
महेंद्र सिंह धोनी
धोनी अब रिकी पॉन्टिंग से सिर्फ़ सात अंक पीछे हैं
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ धुँआधार खेल के प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय मैचों के दुनिया के दूसरे श्रेष्ठ बल्लेबाज़ हो गए हैं.

इंग्लैंड की टीम को सात एक दिवसीय मैचों की सीरीज़ में पांच-एक से धराशाई करके भारतीय टीम ने एक दिवसीय मैचों में भी अपनी रैंकिंग में ज़बरदस्त सुधार करते हुए तीसरा स्थान बना लिया है.

अक्तूबर 2002 में रैंकिंग शुरु होने के बाद से भारत पहली बार इतने ऊपर पहुँच पाया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताज़ा रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी पहले नंबर पर है और दक्षिण अफ़्रीका की टीम दूसरे स्थान पर.

भारत इस समय दक्षिण अफ़्रीका की टीम से सिर्फ़ तीन अंकों से पीछे है.

एक साल पहले भारत की टीम आठवें स्थान पर थी.

धुँआधार धोनी

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेली गई सीरीज़ में अपने शानदार प्रदर्शन से धोनी ने विश्व रैंकिंग में दूसरा स्थान बना लिया है.

177 रनों के अलावा जमशेदपुर के 96 रनों के साथ 59 रनों के औसत से रन बनाने वाले धोनी अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग से सिर्फ़ सात अंकों से पीछे हैं.

शीर्ष 20 स्थानों में जगह बनाने वाले बल्लेबाज़ों में भारत के तीन और खिलाड़ी हैं.

इनमें युवराज सिंह नौंवें, द्रविड़ ग्यारहवें और सचिन अट्ठारहवें स्थान पर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>