BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 अप्रैल, 2006 को 17:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सहवाग को अपने फ़ॉर्म की चिंता नहीं
सहवाग
सहवाग जीत का सिलसिला जारी रखना चाहते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ख़राब फ़ॉर्म को लेकर की जा रही चिंता को ख़ारिज़ कर दिया है.

सहवाग ने कहा, "मैं अपने फ़ॉर्म को लेकर ज़्यादा चिंतित नहीं हूँ. मैंने अभ्यास सत्र के दौरान अच्छी बैटिंग की है और मैचों में भी मैंने अच्छी शुरूआत करते हुए 20 से 40 रन के बीच का स्कोर भी किया. हालाँकि मैं बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा."

उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि फ़ॉर्म में वापस लौटने के लिए एक बड़ी पारी पर्याप्त होगी."

सहवाग ने कहा कि उन्हें जमशेदपुर एकदिवसीय मैच से काफ़ी उम्मीदें हैं.

निचले क्रम में बैटिंग नहीं

उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि ख़राब फ़ॉर्म के कारण वो बैटिंग क्रम में निचले स्तर पर मैदान में उतरेंगे.

सहवाग ने कहा, "यदि मैं बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे उतरा तो ओपनिंग के लिए कोई और नहीं है."

राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम की कमान सँभाल रहे वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी को बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर लाया जा सकता है.

सात मैचों की सिरीज़ में 4-0 से आगे चल रहे भारत पर जमशेदपुर के छठे मैच में कोई दबाव नहीं रहेगा और सहवाग ने कहा कि टीम जीत की आदत बनाए रखना चाहेगी.

इस बीच मंगलवार को जमशेदपुर में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कोच ग्रेग चैपल और चयन समिति के प्रमुख किरण मोरे के पुतले जलाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>