|
सहवाग को अपने फ़ॉर्म की चिंता नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ख़राब फ़ॉर्म को लेकर की जा रही चिंता को ख़ारिज़ कर दिया है. सहवाग ने कहा, "मैं अपने फ़ॉर्म को लेकर ज़्यादा चिंतित नहीं हूँ. मैंने अभ्यास सत्र के दौरान अच्छी बैटिंग की है और मैचों में भी मैंने अच्छी शुरूआत करते हुए 20 से 40 रन के बीच का स्कोर भी किया. हालाँकि मैं बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा." उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि फ़ॉर्म में वापस लौटने के लिए एक बड़ी पारी पर्याप्त होगी." सहवाग ने कहा कि उन्हें जमशेदपुर एकदिवसीय मैच से काफ़ी उम्मीदें हैं. निचले क्रम में बैटिंग नहीं उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि ख़राब फ़ॉर्म के कारण वो बैटिंग क्रम में निचले स्तर पर मैदान में उतरेंगे. सहवाग ने कहा, "यदि मैं बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे उतरा तो ओपनिंग के लिए कोई और नहीं है." राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम की कमान सँभाल रहे वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी को बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर लाया जा सकता है. सात मैचों की सिरीज़ में 4-0 से आगे चल रहे भारत पर जमशेदपुर के छठे मैच में कोई दबाव नहीं रहेगा और सहवाग ने कहा कि टीम जीत की आदत बनाए रखना चाहेगी. इस बीच मंगलवार को जमशेदपुर में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कोच ग्रेग चैपल और चयन समिति के प्रमुख किरण मोरे के पुतले जलाए. | इससे जुड़ी ख़बरें गुवाहाटी में नाराज़ दर्शकों ने तोड़फ़ोड की09 अप्रैल, 2006 | खेल पाँचवें वनडे को धो दिया बारिश ने08 अप्रैल, 2006 | खेल सहवाग को कप्तानी, द्रविड़ को विश्राम06 अप्रैल, 2006 | खेल कोच्चि मैच के साथ सीरिज़ भी जीती06 अप्रैल, 2006 | खेल टीम को सँवरने का मौक़ा दें: फ़्लेचर05 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||