|
पाकिस्तान ने भारत को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच अबूधाबी में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की जीत में यूनिस ख़ान ने अहम भूमिका निभाई और वो 71 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्हें मैच ऑफ़ द मैच क़रार दिया गया. कामरान अकमल भी 24 पर नाबाद रहे. यूनिस ख़ान और इंजमाम की साझेदारी ने पाकिस्तान को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया. हालांकि कप्तान इंज़माम 40 रन बनाकर पवार की गेंद पर वेणुगोपाल राव के हाथों कैच आउट हो गए. इसके पहले भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 197 रन बनाए थे. मोहम्मद यूसुफ़ चल नहीं पाए और एक के निजी स्कोर पर अगरकर की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके पहले पाकिस्तान के प्रारंभिक बल्लेबाज़ शोएब मलिक 12 रन बनाकर श्रीसंत की गेंद पर आउट हो गए थे. इमरान फ़रहत को अजित अगरकर ने 30 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. भारतीय पारी दिन और रात के इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 197 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा वेणुगोपाल राव का. वेणुगोपाल ने 61 रन बनाए और नाबाद रहे. कप्तान राहुल द्रविड़ और एआर उथप्पा ने भारत की पारी की शुरुआत की. लेकिन भारत को पहला झटका जल्द ही लगा जब उथप्पा मात्र 12 रन बनाकर नावेदुल हसन के गेंद पर मोहम्मद यूसुफ़ को कैच दे बैठे. तब भारत का स्कोर था 25 रन. इसके बाद इरफ़ान पठान मैदान पर उतरे और कप्तान द्रविड़ के साथ क्रीज़ पर रहे. लेकिन 20 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर द्रविड़ रन आउट हो गए और इस तरह भारत का दूसरा विकेट 47 रन पर गिरा. भारत इस शुरुआती झटके से उबरता, इससे पहले ही कामरान अकमल की गेंद पर केवल सात रनों के स्कोर पर युवराज सिंह आउट हो गए. इसके बाद नावेद की गेंद पर पठान 26 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए. रैना का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने 40 रन बनाए लेकिन अफ़रीदी की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद धोनी खेलने आए तो लगा की शायद अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा लेकिन केवल तीन रनों के स्कोर पर ही धोनी मलिक की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद अगरकर सात रन बनाकर, रमेश पवार आठ रन बनाकर, हरभजन सिंह नौ रन बनाकर और श्रीसंत 10 रन बनाकर आउट हो गए. अगरकर और पवार, दोनों ही शोएब मलिक की गेंद पर आउट हुए जबकि हरभजन नावेद की गेंद पर और श्रीसंत कामरान की गेंद पर रन आउट हुए. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, रमेश पवार, अजित अगरकर, वेणुगोपाल राव, श्रीसंत. पाकिस्तानी टीम इज़माम (कप्तान), इमरान फरहत, शोएब मलिक, यूनिस ख़ान, मोहम्मद यूसुफ़, कमाल अकमल, शाहिद अफ़रीदी, अब्दुल रज्जाक़, मोहम्मद आसिफ़, इफ़्तेखार अंजुम, राना नवेदुल हसन. |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे नंबर पर पहुँचे धुँआधार धोनी16 अप्रैल, 2006 | खेल विश्व कप तक टेस्ट नहीं खेलेंगे अफ़रीदी13 अप्रैल, 2006 | खेल सहवाग और धोनी प्रशंसा के योग्य: द्रविड़14 अप्रैल, 2006 | खेल आख़िरी वन डे मैच में भी भारत विजयी15 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||