|
भारतीय टीम की घोषणा, बदलाव नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ पाँच एक दिवसीय मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. चयन समिति ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अबूधाबी में हुए एक दिवसीय मैचों वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मोहम्मद कैफ़ में भी चयनकर्ताओं ने आस्था दिखाई है और उन्हें वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाने का मौक़ा मिल रहा है. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ का पहला मैच 18 मई को जमैका में खेला जाएगा. चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने कंधे के ऑपरेशन के कारण अभी भी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. टेस्ट टीम में वे शामिल होंगे या नहीं- इसका फ़ैसला बाद में किया जाएगा. भारतीय टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग (उप कप्तान), रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, वेणुगोपाल राव, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, रमेश पवार, हरभजन सिंह, अजित अगरकर, श्रीसंत, रूद्र प्रताप सिंह और मुनाफ़ पटेल | इससे जुड़ी ख़बरें सहवाग और धोनी प्रशंसा के योग्य: द्रविड़14 अप्रैल, 2006 | खेल धोनी दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शामिल17 फ़रवरी, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीकी कैंप में धोनी का हौआ13 नवंबर, 2005 | खेल धोनी के धमाके से बनी जीत की तिकड़ी31 अक्तूबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||