BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 अप्रैल, 2006 को 12:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पठान गेंदबाज़ी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर
पठान
पठान को एक दिवसीय गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर रखा गया है
भारत के गेंदबाज़ इरफ़ान पठान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक दिवसीय गेंदबाज़ों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं. आईसीसी की एक दिवसीय ऑलराउंडरों की सूची में भी पठान तीसरे नंबर पर हैं.

वहीं कुछ दिन पहले एक दिवसीय बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुँचे भारतीय बल्बेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

एक दिवसीय गेंदबाज़ों की रैंकिंग में पहली पायदान पर हैं दक्षिण अफ़्रीका के शॉन पॉलक और तीसरे नंबर हैं न्यूज़ीलैंड के शेन बॉंड.

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा चौथे नंबर हैं. अपनी पत्नी की बीमारी के चलते मैक्ग्रा ने पिछले कुछ दिनों में क्रिकेट मैचों में हिस्सा नहीं लिया है.

एक दिवसीय गेंदबाज़ों की टॉप टेन सूची में हरभजन सिंह का नाम भी शामिल हैं. वे दसवीं पायदान पर हैं.

धोनी दूसरे नंबर पर

उधर एक दिवसीय बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के धमाकेधार बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है.

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट सीरिज़ में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत गिलक्रिस्ट शीर्ष स्थान फिर हासिल करने में सफल रहे.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोटिंग तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

एक दिवसीय बल्लेबाज़ों के टॉप टेन में भारतीय कप्तान राहलु द्रविड़ और युवराज सिंह भी शामिल हैं.

द्रविड़ नौवें तो युवराज दसवें नंबर पर हैं.

लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक दिवसीय बल्लेबाज़ों के टॉप 20 से बाहर हो गए हैं. वे 21वें नंबर पर चले गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कभी देखी न सुनी ऐसी.........
31 अक्तूबर, 2005 | खेल
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>