|
टेस्ट में अपना प्रदर्शन सुधारें खिलाड़ी: चैपल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ग्रेग चैपल ने खिलाड़ियों से अपील की है कि वे वेस्टइंडीज़ दौरे में अपना टेस्ट प्रदर्शन सुधारें. भारतीय क्रिकेट टीम का एक दिवसीय मैचों में तो अच्छा प्रदर्शन रहा है लेकिन 1986 के बाद से भारतीय टीम ने एशिया से बाहर विदेश में कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीती है. चैपल ने कहा कि टीम को टेस्ट मैचों की धारा और उसका महत्व समझना होगा. उन्होंने कहा, "लोग इतिहास जानते हैं. हमें कुछ साबित करने की आवश्यकता नहीं, हमें सिर्फ़ विदेशी धरती पर जीत हासिल करनी है." चैपल का मानना है कि टीम अपने एक दिवसीय मैच के फ़ॉर्म का इस्तेमाल टेस्ट मैचों में भी कर सकती है. हाल के वर्षों में वनडे मैचों में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. भूमिका उन्होंने कहा, "अगर आप महान वेस्टइंडीज़ टीम की ओर ध्यान देंगे, तो पता चलेगा कि लगभग दो दशक तक टीम ने विश्व क्रिकेट पर अपना वर्चस्व क़ायम रखा. मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम भी इतने ही समय से शीर्ष पर है. लेकिन आप देखेंगे कि उनके बेहतर प्रदर्शन के पीछे एक दिवसीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की भूमिका रही है." वेस्टइंडीज़ को पिछले 14 टेस्ट मैचों में से 10 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन चैपल का मानना है कि ब्रायन लारा को फिर से कप्तान बनाए जाने के बाद वेस्टइंडीज़ की टीम उन्हें कड़ी टक्कर देगी. दूसरी ओर भारत के ऑल राउंडर इरफ़ान पठान अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज़ दौरे पर इसका अनुभव हासिल करना चाहते हैं कि वहाँ का मौसम कैसा रहेगा. बेहतर बल्लेबाज़ी के बावजूद इरफ़ान पठान अपने को प्राथमिक रूप से गेंदबाज़ ही मानते हैं. इरफ़ान का कहना है, "मैं टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व करना चाहता हूँ. मैं टीम को जल्दी सफलता दिलाना चाहता हूँ." | इससे जुड़ी ख़बरें भारत मैच बचा सकता है: ग्रेग चैपल31 जनवरी, 2006 | खेल 'मतभेदों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया'07 दिसंबर, 2005 | खेल युवाओं को मौक़ा देने की वकालत22 अक्तूबर, 2005 | खेल ग्रेग और गांगुली साथ काम करें: बोर्ड27 सितंबर, 2005 | खेल मतभेद सार्वजनिक होना दुर्भाग्यपूर्ण: चैपल25 सितंबर, 2005 | खेल इस तू-तू मैं-मैं के मायने25 सितंबर, 2005 | खेल क्रिकेट बोर्ड ने ख़ामोश रहने को कहा25 सितंबर, 2005 | खेल चैपल ने अब महेंद्रा को चिट्ठी लिखी23 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||