BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत मैच बचा सकता है: ग्रेग चैपल
ग्रेग चैपल
ग्रेग चैपल को उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी मैच बचा ले जाएँगे
भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल को उम्मीद है कि कराची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को भारतीय खिलाड़ी बचा सकते हैं.

चैपल का कहना है कि इन परिस्थितियों में दो दिन बल्लेबाज़ी करना मुश्किल नहीं है.

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के 518 रनों की बढ़त लेने पर चैपल की प्रतिक्रिया थी, '' मैच जीतना भी संभव है, लेकिन उससे ज़्यादा संभावना मैच बराबरी करने की है.''

उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों का भी बचाव किया. भारतीय कोच का कहना था कि गेंदबाज़ों ने मौजूदा परिस्थिति में अच्छी गेंदबाज़ी की.

''यहाँ स्पिन नहीं हो रही है, न विकेट से तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल रही है. लेकिन कोई भी खिलाड़ी निराश नहीं हुआ.''

भारतीय टीम के अवसर खोने के सवाल पर उनका कहना था,'' आप कह सकते हैं कि हम दूसरे दिन बेहतर बल्लेबाज़ी कर सकते थे. लेकिन अब जैसी परिस्थिति हैं, उससे रूबरू होना है.''

स्कोर
पाकिस्तान पहली पारी: 245 रन
भारत पहली पारी: 238 रन
पाकिस्तान दूसरी पारी: 511/5

हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि पहले इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों ने मैच जितवा दिया है.

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान ने कराची टेस्ट में अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली है.

फ़ैसल इक़बाल के पहले टेस्ट शतक और मोहम्मद यूसुफ़, यूनुस ख़ान के साथ-साथ शाहिद अफ़रीदी की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत पर 518 रनों की बढ़त बना ली है.

तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान ने पाँच विकेट पर 511 रन बना लिए हैं.

फ़ैसल इक़बाल 103 और अब्दुल रज़्ज़ाक़ 44 रन बनाकर अभी खेल रहे हैं.

गेंदबाज़ीकराची टेस्ट का स्कोर
कराची में भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच का स्कोर देखिए.
फ़ैसलाबाद का वही हश्र
लाहौर की तरह फ़ैसलाबाद में भी रन और रिकॉर्ड बने. लेकिन फ़ैसला नहीं हुआ.
राहुल द्रविड़'अच्छी पिच तैयार करें'
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान से अच्छी पिच तैयार करने की बात कही.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>