|
भारत मैच बचा सकता है: ग्रेग चैपल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल को उम्मीद है कि कराची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को भारतीय खिलाड़ी बचा सकते हैं. चैपल का कहना है कि इन परिस्थितियों में दो दिन बल्लेबाज़ी करना मुश्किल नहीं है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के 518 रनों की बढ़त लेने पर चैपल की प्रतिक्रिया थी, '' मैच जीतना भी संभव है, लेकिन उससे ज़्यादा संभावना मैच बराबरी करने की है.'' उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों का भी बचाव किया. भारतीय कोच का कहना था कि गेंदबाज़ों ने मौजूदा परिस्थिति में अच्छी गेंदबाज़ी की. ''यहाँ स्पिन नहीं हो रही है, न विकेट से तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल रही है. लेकिन कोई भी खिलाड़ी निराश नहीं हुआ.'' भारतीय टीम के अवसर खोने के सवाल पर उनका कहना था,'' आप कह सकते हैं कि हम दूसरे दिन बेहतर बल्लेबाज़ी कर सकते थे. लेकिन अब जैसी परिस्थिति हैं, उससे रूबरू होना है.''
हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि पहले इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों ने मैच जितवा दिया है. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान ने कराची टेस्ट में अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली है. फ़ैसल इक़बाल के पहले टेस्ट शतक और मोहम्मद यूसुफ़, यूनुस ख़ान के साथ-साथ शाहिद अफ़रीदी की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत पर 518 रनों की बढ़त बना ली है. तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान ने पाँच विकेट पर 511 रन बना लिए हैं. फ़ैसल इक़बाल 103 और अब्दुल रज़्ज़ाक़ 44 रन बनाकर अभी खेल रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ैसल का शतक, मुश्किल में भारत 31 जनवरी, 2006 | खेल कराची में पाकिस्तान की स्थिति मज़बूत30 जनवरी, 2006 | खेल गांगुली वन डे टीम में शामिल नहीं29 जनवरी, 2006 | खेल पाक के बाद भारतीय पारी भी लड़खड़ाई29 जनवरी, 2006 | खेल फ़ैसलाबाद में भी नहीं हो पाया फ़ैसला25 जनवरी, 2006 | खेल दूसरा भारत-पाकिस्तान टेस्ट भी ड्रॉ हुआ25 जनवरी, 2006 | खेल मैच ड्रा, सहवाग-द्रविड़ रिकॉर्ड से चूके17 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||