|
कराची में पाकिस्तान की स्थिति मज़बूत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कराची टेस्ट के दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 173 रन बना लिए हैं. उसकी कुल बढ़त है 180 रनों की. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को पहली पारी में 238 रनों पर आउट कर दिया और सात रनों की बढ़त हासिल की. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए थे. पाकिस्तान के कप्तान युनूस ख़ान 25 और मोहम्मद युसूफ़ 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से इरफ़ान पठान और सौरभ गांगुली को एक-एक विकेट मिले. पाकिस्तान का पहला विकेट सलमान बट के रूप में गिरा. पहली सफलता मिली सौरभ गांगुली को. गांगुली ने सलमान बट को 53 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू आउट किया. सलमान बट और इमरान फ़रहत के बीच पहले विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई. सलमान बट के बाद इमरान फ़रहत 57 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट पठान को मिला. भारतीय पारी इससे पहले भारत की पहली पारी 238 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से पहली पारी में युवराज सिंह ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली. जबकि इरफ़ान पठान ने 40 और सौरभ गांगुली ने 34 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आसिफ़ ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने तीन विकेट चटकाए. दो विकेट शोएब अख़्तर और एक विकेट शाहिद अफ़रीदी को मिला.
दूसरे दिन भारत को पहला झटका सौरभ गांगुली के रूप में लगा. सौरभ गांगुली 34 रन बनाकर अब्दुल रज़्ज़ाक़ की गेंद पर आउट हो गए. पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 74 रन से आगे खेलते हुए युवराज सिंह और सौरभ गांगुली ने स्कोर को 137 रन तक पहुँचाया. इसी स्कोर पर सौरभ गांगुली अब्दुल रज़्ज़ाक़ की गेंद पर मोहम्मद आसिफ़ को कैच दे बैठे. युवराज सिंह और सौरभ गांगुली ने पाँचवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 81 रनों की साझेदारी हुई.
सौरभ गांगुली ने अपनी 34 रनों की पारी में कुछ शानदार शॉट भी लगाए. उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. इसके बाद युवराज सिंह 45 रन बनाकर मोहम्मद आसिफ़ की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए. उनके आउट होने के तुरंत बाद महेंद्र सिंह धोनी भी 13 रन बनाकर अब्दुल रज़्ज़ाक़ की गेंद पर चलते बने. भारत का आठवाँ विकेट अनिल कुंबले के रूप में गिरा. कुंबले सात रन बनाकर शोएब का शिकार बने. नौवें विकेट के लिए ज़हीर ख़ान और इरफ़ान पठान ने 56 रनों की साझेदारी की. इरफ़ान पठान 40 रन बनाकर आउट हुए जबकि आख़िरी विकेट के रूप में ज़हीर ख़ान 21 रन बनाकर पवेलिटन लौटे. कप्तान राहुल द्रविड़ तीन, वीवीएस लक्ष्मण 19, वीरेंदर सहवाग पाँच और सचिन तेंदुलकर 23 रन बनाकर पहले ही दिन पवेलियन लौट चुके थे. पाकिस्तान ने पहली पारी में 245 रन बनाए. पहले ही ओवर में इरफ़ान पठान ने अपनी है-ट्रिक से पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी. लेकिन पाकिस्तान ने बाद में संभलते हुए स्कोर को 245 तक पहुँचाया. पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में कामरान अकमल ने 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली. |
इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली वन डे टीम में शामिल नहीं29 जनवरी, 2006 | खेल पाक के बाद भारतीय पारी भी लड़खड़ाई29 जनवरी, 2006 | खेल फ़ैसलाबाद में भी नहीं हो पाया फ़ैसला25 जनवरी, 2006 | खेल दूसरा भारत-पाकिस्तान टेस्ट भी ड्रॉ हुआ25 जनवरी, 2006 | खेल मैच ड्रा, सहवाग-द्रविड़ रिकॉर्ड से चूके17 जनवरी, 2006 | खेल ये बहुत बुरा हुआ- सहवाग17 जनवरी, 2006 | खेल छह छक्के लगाना चाहते थे अफ़रीदी14 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||