|
पाक के बाद भारतीय पारी भी लड़खड़ाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कराची टेस्ट मैच में भारत के लिए गेंदबाज़ी के हिसाब से तो पहला दिन बेहतरीन रहा लेकिन बल्लेबाज़ी में भारतीय पारी थोड़ी लड़खड़ाई हुई नज़र आ रही है. दिन का खेल ख़त्म होते समय भारत मात्र 74 रन के स्कोर पर अपने चार कीमती विकेट खो चुका था. भारत की ओर से कप्तान राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण बल्लेबाज़ी करने उतरे लेकिन चौथे ही ओवर में भारत को पहला झटका लगा. राहुल द्रविड़ मात्र तीन रन के स्कोर पर मोहम्मद आसिफ़ की गेंद पर अकमल के हाथों कैच आउट हुए. राहुल द्रविड़ के जाने के बाद मैदान पर आए वीरेंदर सहवाग. पहले टेस्ट मैच में आतिशी पारी खेल चुके सहवाग से भारत को ख़ासी उम्मीद थी लेकिन वे भी पाँच रन बनाकर जल्द ही राहुल द्रविड़ के पीछे पीछे पैविलियन लौट गए. लक्ष्मण भी 19 रन बनाकर मोहम्मद आसिफ़ की गेंद का शिकार हुए. सचिन तेंदुलकर ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए तो भारतीय खेमे में उम्मीद बंधी. लेकिन वो भी 23 रन बनाकर रज़्ज़ाक की गेंद पर आउट हो गए. खेल ख़त्म होते समय युवराज सिंह और सौरभ गांगुली खेल रहे थे. पाकिस्तानी पारी इससे पहले अपनी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 245 रन बनाकर आउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा रन कामरान अकमल ने बनाए. वे 113 बनाकर आउट हुए. भारत ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. जब मैच शुरु हुआ तो शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि भारतीय गेंदबाज़ी की शुरुआत इतनी धमाकेधार रहेगी. मैच में पाकिस्तान का खाता खुला भी नहीं था कि पहले ही ओवर में भारतीय गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने हैट्रिक लगाया और तीन पाकिस्तानी बल्लेबाज़ चलते बने. शतक
एक समय पाकिस्तान 39 रन पर अपने छह विकेट गवाँ चुका था. ऐसे में कामरान अकमल ने हिम्मत नहीं हारी और विपरीत परिस्थितियों में अब्दुल रज़्ज़ाक के साथ मिलकर 115 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. लेकिन 154 के स्कोर पर पाकिस्तान ने ऱज़्ज़ाक के रूप में अपना सातवाँ अहम विकेट खो दिया. इसके बावजूद अकमल ने अपनी लय नहीं खोई. उन्होंने 16 चौके लगाकर न केवल अपना शतक पूरा किया बल्कि पाकिस्तान को भी बेहद मुश्किल स्थिति से निकाला. लेकिन पठान की गेंदबाज़ी का जादू एक बार फिर चला और 113 के स्कोर पर उन्होंने अकमल को आउट किया. अकमल के आउट होते ही पाकिस्तानी पारी को सिमटने में ज़्यादा देर नहीं लगी. पठान की हैट्रिक
दिन का खेल शुरू होते ही भारत के गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक बनाकर सनसनी फैला दी.उस समय पाकिस्तान ने ख़ाता भी नहीं खोला था. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए पहले दो टेस्ट मैचों में रनों की तो जैसे बाढ़ आ गई थी लेकिन विकेट के मामले में ये दोनों टेस्ट मैच काफ़ी हद तक सूखे रहे थे. पर तीसरे टेस्ट मैच के शुरुआत में ही भारत के इरफ़ान पठान ने गेंदबाज़ी का कमाल दिखाया और देखते ही देखते तीन विकेट झटक लिए. पठान ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर सलमान बट्ट, पाँचवीं पर यूनुस ख़ान और छठी गेंद पर मोहम्मद यूसुफ़ का विकेट चटकाया. टीम इस प्रकार है भारतः राहुल द्रविड़(कप्तान), वीरेंदर सहवाग, वी वी एस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, रूद्र प्रताप सिंह, अनिल कुंबले पाकिस्तानः यूनुस ख़ान(कप्तान), सलमान बट्ट, इमरान फ़रहत, मोहम्मद यूसुफ़, फ़ैसल इक़बाल, शाहिद आफ़रीदी, कामरान अकमल, अब्दुल रज़्ज़ाक़, शोएब अख़्तर, मोहम्मद आसिफ़ और दानिश कानेरिया |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरा भारत-पाकिस्तान टेस्ट भी ड्रॉ हुआ25 जनवरी, 2006 | खेल इंज़माम-शोएब खेल सकते हैं कराची में26 जनवरी, 2006 | खेल फ़ैसलाबाद टेस्ट का स्कोर कार्ड21 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||