BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 मई, 2006 को 16:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संन्यास तोड़कर वापस आए जयसूर्या
सनत जयसूर्या
जयसूर्या ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था
श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का अपना फ़ैसला बदल लिया है. जयसूर्या को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट से टीम में जगह भी मिल गई है.

36 वर्षीय सनत जयसूर्या ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष पद पर अशांता डी मेल की नियुक्ति के बाद से ही जयसूर्या को वापस लाने की बात उठने लगी थी.

अशांता डी मेल ने तो अपने बयान में यहाँ तक कहा था कि जयसूर्या पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए दबाव डाला गया था और यह जल्दबाज़ी में लिया गया फ़ैसला था.

जयसूर्या ने अभी तक 102 टेस्ट मैच खेले हैं और 41.59 की औसत से 6,613 रन भी बनाए हैं. इसमें 14 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 92 टेस्ट विकेट भी लिए हैं.

बैठक

बुधवार को चयन समिति की एक बैठक हुई जिसमें जयसूर्या को टेस्ट टीम में वापस लेने का फ़ैसला किया गया.

क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता वजिरा विजयवर्धने ने बताया, "चयन समिति के सदस्यों की एक बैठक बुधवार को हुई और यह फ़ैसला किया गया कि जयसूर्या को टेस्ट टीम में भेजा जाए. इस प्रस्ताव को मंत्री की सहमति भी मिल गई."

इससे पहले चयन समिति के अध्यक्ष अशांता डी मेल ने कहा था कि जयसूर्या ने क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखकर कहा है कि वे इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए उपलब्ध हैं.

जयसूर्या ने पिछले महीने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी और कहा था कि वे युवा खिलाड़ियों के लिए रास्ता बनाना चाहते हैं.

लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वे अगले साल वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप तक एक दिवसीय क्रिकेट खेलते रहेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>