|
संन्यास तोड़कर वापस आए जयसूर्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का अपना फ़ैसला बदल लिया है. जयसूर्या को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट से टीम में जगह भी मिल गई है. 36 वर्षीय सनत जयसूर्या ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष पद पर अशांता डी मेल की नियुक्ति के बाद से ही जयसूर्या को वापस लाने की बात उठने लगी थी. अशांता डी मेल ने तो अपने बयान में यहाँ तक कहा था कि जयसूर्या पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए दबाव डाला गया था और यह जल्दबाज़ी में लिया गया फ़ैसला था. जयसूर्या ने अभी तक 102 टेस्ट मैच खेले हैं और 41.59 की औसत से 6,613 रन भी बनाए हैं. इसमें 14 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 92 टेस्ट विकेट भी लिए हैं. बैठक बुधवार को चयन समिति की एक बैठक हुई जिसमें जयसूर्या को टेस्ट टीम में वापस लेने का फ़ैसला किया गया. क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता वजिरा विजयवर्धने ने बताया, "चयन समिति के सदस्यों की एक बैठक बुधवार को हुई और यह फ़ैसला किया गया कि जयसूर्या को टेस्ट टीम में भेजा जाए. इस प्रस्ताव को मंत्री की सहमति भी मिल गई." इससे पहले चयन समिति के अध्यक्ष अशांता डी मेल ने कहा था कि जयसूर्या ने क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखकर कहा है कि वे इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए उपलब्ध हैं. जयसूर्या ने पिछले महीने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी और कहा था कि वे युवा खिलाड़ियों के लिए रास्ता बनाना चाहते हैं. लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वे अगले साल वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप तक एक दिवसीय क्रिकेट खेलते रहेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रमुख चयनकर्ता के बयान से आहत मूडी09 मई, 2006 | खेल 'टेस्ट में जयसूर्या की वापसी संभव'08 मई, 2006 | खेल 'मैं फिट हूँ और खेलने के लिए तैयार हूँ'08 मई, 2006 | खेल क्रिकेट कम खेली जानी चाहिए: सहवाग07 मई, 2006 | खेल अंपायर के फ़ैसले पर अपील का हक़07 मई, 2006 | खेल विश्व कप का पहला मैच बांग्लादेश से06 मई, 2006 | खेल श्रीसंत-रैना को अनुबंध मिले05 मई, 2006 | खेल सचिन ने किया डेढ़ सौ करोड़ का अनुबंध04 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||