|
प्रमुख चयनकर्ता के बयान से आहत मूडी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच टॉम मूडी ने चयन समिति के नए अध्यक्ष के ख़िलाफ़ आधिकारिक शिकायत दर्ज की है. सोमवार को नए प्रमुख चयनकर्ता अशांता डी मेल ने मूडी के अधीन टीम के प्रदर्शन पर टिप्पणी की थी. अशांता डी मेल ने कहा था कि टॉम मूडी के टीम का कोच पद संभालने से पहले श्रीलंका की टीम दूसरे नंबर पर थी, लेकिन अब उसकी रैंकिंग छठी हो गई है. अशांता डी मेल के बयान पर टॉम मूडी ने अपनी शिकायत श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को की है. मूडी का कहना है कि वे अशांता के बयान से आहत हुए हैं. मूडी का कहना है कि उनके साथ-साथ टीम भी इस टिप्पणी से आहत हुई है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शुरू हो रहे टेस्ट से सिर्फ़ दो दिन पहले इस बयान से कोई सहायता नहीं मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल-राउंडर टॉम मूडी ने पिछले साल जून में श्रीलंका के कोच का पद संभाला था. उनके अधीन श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश से टेस्ट सिरीज़ जीती. प्रदर्शन लेकिन भारत और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालाँकि एक दिवसीय मैचों में टीम का रिकॉर्ड कुछ बेहतर रहा है. टॉम मूडी के कोच रहते श्रीलंका की टीम ने 36 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 15 में उसे जीत मिली है जबकि 20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हाल ही में बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में टॉम मूडी ने कहा था कि श्रीलंका की टीम इस समय संक्रमण काल से गुजर रही है. लेकिन नवनियुक्त प्रमुख चयनकर्ता अशांता डी मेल का मानना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के चयन में ग़लतियाँ की गईं. उनका कहना था कि सनत जयसूर्या को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से रोका जाना चाहिए था. अशांता डी मेल ने टॉम मूडी की इस बात के लिए भी आलोचना की थी कि वे हर खिलाड़ी की तकनीकी समस्याओं के हल के लिए कोशिश नहीं करते. | इससे जुड़ी ख़बरें 'टेस्ट में जयसूर्या की वापसी संभव'08 मई, 2006 | खेल 'मैं फिट हूँ और खेलने के लिए तैयार हूँ'08 मई, 2006 | खेल क्रिकेट कम खेली जानी चाहिए: सहवाग07 मई, 2006 | खेल अंपायर के फ़ैसले के खिलाफ़ अपील का हक़07 मई, 2006 | खेल विश्व कप का पहला मैच बांग्लादेश से06 मई, 2006 | खेल श्रीसंत-रैना को अनुबंध मिले05 मई, 2006 | खेल सचिन ने किया डेढ़ सौ करोड़ का अनुबंध04 मई, 2006 | खेल चैंपियंस ट्रॉफ़ी से वापसी चाहते हैं मैकग्रॉ04 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||