BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 मई, 2006 को 13:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रमुख चयनकर्ता के बयान से आहत मूडी
टॉम मूडी
अशांता डी मेल की टिप्पणी से आहत हैं मूडी
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच टॉम मूडी ने चयन समिति के नए अध्यक्ष के ख़िलाफ़ आधिकारिक शिकायत दर्ज की है. सोमवार को नए प्रमुख चयनकर्ता अशांता डी मेल ने मूडी के अधीन टीम के प्रदर्शन पर टिप्पणी की थी.

अशांता डी मेल ने कहा था कि टॉम मूडी के टीम का कोच पद संभालने से पहले श्रीलंका की टीम दूसरे नंबर पर थी, लेकिन अब उसकी रैंकिंग छठी हो गई है.

अशांता डी मेल के बयान पर टॉम मूडी ने अपनी शिकायत श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को की है. मूडी का कहना है कि वे अशांता के बयान से आहत हुए हैं.

मूडी का कहना है कि उनके साथ-साथ टीम भी इस टिप्पणी से आहत हुई है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शुरू हो रहे टेस्ट से सिर्फ़ दो दिन पहले इस बयान से कोई सहायता नहीं मिलेगी.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल-राउंडर टॉम मूडी ने पिछले साल जून में श्रीलंका के कोच का पद संभाला था. उनके अधीन श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश से टेस्ट सिरीज़ जीती.

प्रदर्शन

लेकिन भारत और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालाँकि एक दिवसीय मैचों में टीम का रिकॉर्ड कुछ बेहतर रहा है.

टॉम मूडी के कोच रहते श्रीलंका की टीम ने 36 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 15 में उसे जीत मिली है जबकि 20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

हाल ही में बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में टॉम मूडी ने कहा था कि श्रीलंका की टीम इस समय संक्रमण काल से गुजर रही है.

लेकिन नवनियुक्त प्रमुख चयनकर्ता अशांता डी मेल का मानना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के चयन में ग़लतियाँ की गईं. उनका कहना था कि सनत जयसूर्या को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से रोका जाना चाहिए था.

अशांता डी मेल ने टॉम मूडी की इस बात के लिए भी आलोचना की थी कि वे हर खिलाड़ी की तकनीकी समस्याओं के हल के लिए कोशिश नहीं करते.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>