|
चैंपियंस ट्रॉफ़ी से वापसी चाहते हैं मैकग्रॉ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रॉ ने कहा है कि वे इस साल अक्तूबर में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी से टीम में वापसी कर सकते हैं. ग्लेन मैकग्रॉ चाहते हैं कि वे इस साल के आख़िर में होने वाली ऐशेज़ सिरीज़ से पहले फ़िट हो जाएँ. मैकग्रॉ ने अपनी पत्नी जेन के लिए कुछ समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने का फ़ैसला किया था. मैकग्रॉ की पत्नी जेन कैंसर से पीड़ित हैं. वापसी की संभावनाओं का ज़िक्र करते हुए मैकग्रॉ ने कहा, "निजी तौर पर मेरा मानना है कि यह मेरे लिए उचित होगा कि मैं चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलूँ. मैं प्यूरा कप में भी एक-दो मैच खेल सकता हूँ." ट्रेनिंग मैकग्रॉ ने कहा कि अगर चयनकर्ता चाहेंगे तो मैं काउंटी क्रिकेट भी खेल सकता हूँ. मैकग्रॉ ने फ़िट रहने के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. 36 वर्षीय ग्लेन मैकग्रॉ का मानना है कि ऐशेज़ में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. ऐशेज़ सिरीज़ 26 नवंबर से शुरू होगी. मैकग्रॉ ने कहा कि उन्हें इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि वे उस समय तक पूरी तरह तैयार होंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें अब सिर्फ़ ये देखना है कि बेहतरीन तैयारी कैसे की जा सकती है. मैकग्रॉ की पत्नी को कैंसर हैं. लेकिन अपनी पत्नी के लिए अच्छा-ख़ासा समय निकालने के बाद मैकग्रॉ ने उम्मीद जताई कि जेन ये जंग जीत लेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से सिरीज़ जीती21 नवंबर, 2005 | खेल वनडे रैंकिंग में भारत सातवें स्थान पर ही08 नवंबर, 2005 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को रौंदा06 नवंबर, 2005 | खेल मैकग्रॉ शीर्ष पर, फ़्लिंटफ़ टॉप ऑलराउंडर19 अक्तूबर, 2005 | खेल मैकग्रॉ के करियर में एक और नगीना15 अक्तूबर, 2005 | खेल टेस्ट क्रिकेट में मैकग्रॉ के 500 विकेट पूरे22 जुलाई, 2005 | खेल लॉर्ड्स में रोमांचक फ़ाइनल का रोचक अंत02 जुलाई, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||