BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चैंपियंस ट्रॉफ़ी से वापसी चाहते हैं मैकग्रॉ
मैकग्रॉ
मैकग्रॉ कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रॉ ने कहा है कि वे इस साल अक्तूबर में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी से टीम में वापसी कर सकते हैं.

ग्लेन मैकग्रॉ चाहते हैं कि वे इस साल के आख़िर में होने वाली ऐशेज़ सिरीज़ से पहले फ़िट हो जाएँ.

मैकग्रॉ ने अपनी पत्नी जेन के लिए कुछ समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने का फ़ैसला किया था.

मैकग्रॉ की पत्नी जेन कैंसर से पीड़ित हैं. वापसी की संभावनाओं का ज़िक्र करते हुए मैकग्रॉ ने कहा, "निजी तौर पर मेरा मानना है कि यह मेरे लिए उचित होगा कि मैं चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलूँ. मैं प्यूरा कप में भी एक-दो मैच खेल सकता हूँ."

ट्रेनिंग

मैकग्रॉ ने कहा कि अगर चयनकर्ता चाहेंगे तो मैं काउंटी क्रिकेट भी खेल सकता हूँ. मैकग्रॉ ने फ़िट रहने के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.

 निजी तौर पर मेरा मानना है कि यह मेरे लिए उचित होगा कि मैं चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलूँ. मैं प्यूरा कप में भी एक-दो मैच खेल सकता हूँ
ग्लेन मैकग्रॉ

36 वर्षीय ग्लेन मैकग्रॉ का मानना है कि ऐशेज़ में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. ऐशेज़ सिरीज़ 26 नवंबर से शुरू होगी.

मैकग्रॉ ने कहा कि उन्हें इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि वे उस समय तक पूरी तरह तैयार होंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें अब सिर्फ़ ये देखना है कि बेहतरीन तैयारी कैसे की जा सकती है.

मैकग्रॉ की पत्नी को कैंसर हैं. लेकिन अपनी पत्नी के लिए अच्छा-ख़ासा समय निकालने के बाद मैकग्रॉ ने उम्मीद जताई कि जेन ये जंग जीत लेंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>