BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को रौंदा
ब्रेट ली और ब्रैकेन
ब्रेट ली और ब्रैकेन ने दूसरी पारी में की बेहतरीन गेंदबाज़ी
विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ में अपनी हार का ग़म भुलाते हुए वेस्टइंडीज़ को ब्रिसबेन में हुए पहले टेस्ट में 379 रनों से रौंद दिया.

कप्तान रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन की शानदार बल्लेबाज़ी और ग्लेन मैकग्रॉ, शेन वॉर्न, ब्रेट ली और नाथन ब्रैकन की शानदार गेंदबाज़ी के आगे वेस्टइंडीज़ की टीम हर क्षेत्र में बौनी नज़र आई.

कप्तान पोंटिंग को टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने के कारण मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला.

टेस्ट के चौथे दिन ही वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया के आगे घुटने टेक दिए और ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 509 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन वेस्टइंडीज़ की टीम तो इसके आसपास भी नहीं फटक पाई.

दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पोंटिंग बने मैन ऑफ़ द मैच

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम सिर्फ़ 129 रन बनाकर आउट हो गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रेट ली ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिर्फ़ 30 रन देकर पाँच विकेट लिए.

नाथन ब्रैकन ने लंबे समय के बाद टेस्ट मैचों में वापसी करते हुए चार विकेट चटकाए. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ की ओर से सर्वाधिक 33 रन क्रिस गेल ने बनाए.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 283 रन बनाकर घोषित कर दी. कप्तान रिकी पोंटिंग 104 रन पर नाबाद रहे जबकि हेडन 118 रन बनाकर आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में कप्तान पोंटिंग के शानदार 149 रनों की बदौलत 435 रनों का पहाड़ खड़ा किया था.

लेकिन जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ़ 210 रन बनाकर आउट हो गई थी. वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे ज़्यादा 88 रन ड्वेन स्मिथ ने बनाए थे. वेस्टइंडीज़ की पहली पारी में मैकग्रॉ ने चार और शेन वॉर्न ने पाँच विकेट लिए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
कभी देखी न सुनी ऐसी.........
31 अक्तूबर, 2005 | खेल
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>