|
'टेस्ट में जयसूर्या की वापसी संभव' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका क्रिकेट टीम के नवनियुक्त मुख्य चयनकर्ता अशांता डी मेल ने संकेत दिया है कि सनत जयसूर्या की टेस्ट क्रिकेट में वापसी संभव है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ के बाद सनत जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन अशांता डी मेल का कहना है कि अगर श्रीलंका ने इस सप्ताह लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो वे जयसूर्या से टीम में शामिल होने को कह सकते हैं. पिछले सप्ताहंत श्रीलंका की टीम इंग्लैंड ए के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में 10 विकेट से हार गई थी. शनिवार को अपना पदभार संभालने के लिए नए मुख्य चयनकर्ता ने आरोप लगाया कि पहले के चयनकर्ताओं ने जयसूर्या को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने को मजबूर किया. उन्होंने दावा किया कि जयसूर्या को कहा गया था कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लें अन्यथा उन्हें टीम से हटा दिया जाएगा. अशांता डी मेल ने कहा कि जिस तरह ये किया गया वह हास्यास्पद था. 100 टेस्ट मैच खेलने के बाद जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की थी. लेकिन उनके फ़ैसले के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ों की कमी हो गई है. प्रशंसा अशांता डी मेल ने जयसूर्या की जम कर प्रशंसा की और कहा, "सनत जयसूर्या ने पिछले साल समरसेट की ओर से काउंटी क्रिकेट खेली और वे अकेले श्रीलंका के ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाई है. आप इससे बेहतर क्या अपेक्षा करते हैं." डी मेल ने कहा कि अगर पहले टेस्ट में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो मैं सनत जयसूर्या से अपना संन्यास छोड़कर टेस्ट सिरीज़ में हिस्सा लेने के लिए कह सकता हूँ. लेकिन अशांता डी मेल से पहले मुख्य चयनकर्ता रहे ललित कालूपेरूमा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि टेस्ट करियर ख़त्म करने के लिए जयसूर्या को मनाना मिला-जुला फ़ैसला था और इसके लिए टीम के कोच टॉम मूडी से भी सलाह ली गई थी. उन्होंने बताया, "विश्व कप हमारे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है और सनत जयसूर्या वनडे टीम के अहम सदस्य हैं. हम इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे विश्व कप तक फ़िट रहें. इसलिए हमने उन्हें सिर्फ़ वनडे मैचों पर अपना ध्यान केंद्रित करने को कहा." इस बीच अशांता डी मेल ने टॉम मूडी के कोच बनने के बाद से टीम के प्रदर्शन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि श्रीलंका की टीम विश्व रैंकिंग में नंबर दो पर थी लेकिन टॉम मूडी के पद संभालने के बाद टीम छठे नंबर पर आ गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मैं फिट हूँ और खेलने के लिए तैयार हूँ'08 मई, 2006 | खेल क्रिकेट कम खेली जानी चाहिए: सहवाग07 मई, 2006 | खेल अंपायर के फ़ैसले के खिलाफ़ अपील का हक़07 मई, 2006 | खेल विश्व कप का पहला मैच बांग्लादेश से06 मई, 2006 | खेल श्रीसंत-रैना को अनुबंध मिले05 मई, 2006 | खेल सचिन ने किया डेढ़ सौ करोड़ का अनुबंध04 मई, 2006 | खेल चैंपियंस ट्रॉफ़ी से वापसी चाहते हैं मैकग्रॉ04 मई, 2006 | खेल नन्हे मैराथन धावक की बड़ी उपलब्धि02 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||