|
विश्व कप का पहला मैच बांग्लादेश से | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ में अगले साल हो रहे क्रिकेट विश्व कप में भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मैचों की समय सारणी जारी की है जिसके अनुसार भारत का पहला मैच 17 मार्च को बांग्लादेश के ख़िलाफ होगा. इसके ठीक दो दिन बाद भारत बरमूडा का मुक़ाबला करेगा. भारत और श्रीलंका के बीच अंतिम ग्रुप मैच 23 मार्च को खेला जाएगा. इन मैचों से पहले भारत को तैयारी के लिए कुछ अभ्यास मैच भी खेलने हैं. विश्व कप में भारत ग्रुप बी में है जिसमें भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, और बरमूडा है. विश्व कप की शुरुआत 13 मार्च को मेज़बान वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबले से होगी. सेमीफाइनल मुक़ाबले 24 और 25 अप्रैल को खेले जाएंगे जबकि फ़ाइनल मैच 28 अप्रैल को बारबाडोस में खेला जाएगा. अभ्यास मैचों में भारत त्रिनिदाद एंड टोबैगो, नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एक एक मैच खेलेगा. इस विश्व कप में दुनिया भर की 16 टीमें भाग ले रही हैं. नई टीमों में स्काटलैंड, नीदरलैंड्स, बरमूडा, कनाडा और आयरलैंड हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'महिला क्रिकेट उपेक्षा का शिकार'28 मई, 2005 | खेल जमशेदपुर में होगा कड़ा मुकाबला08 अप्रैल, 2005 | खेल एशियाई देश चाहते हैं विश्वकप क्रिकेट24 फ़रवरी, 2006 | खेल एशियाई देश करेंगे विश्व कप की मेज़बानी 30 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||