|
जमशेदपुर में होगा कड़ा मुकाबला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम का मैदान हरी घास और तेज़ आउ फिल्ड पिच लिए उपयुक्त एक बार फिर मनोरंजक क्रिकेट का नज़ारा देख पाएँगे 25 से 28 हज़ार दर्शक. गर्मी तो है लेकिन उमस नहीं और दिन भर हवा भी बहती रही. दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया और पाकिस्तान के उपकप्तान यूनिस खान ने दावा किया कि वे फिट हैं लेकिन टीम में फेरबदल क्या होगा इसका संकेत उन्होंने नहीं दिया. सिर्फ इतना कहा कि क्रिकेट में हर दिन एक नया दिन होता है. हम पूरी ताक़त कल मैदान पर लगा देंगे. यह तय माना जा रहा है कि यूनिस खान को जमशेदपुर की पिच पर अपने बल्ले का कमाल दिखाने का मौक़ा मिलेगा और एक और परिवर्तन जिसकी संभावना है वह है पाकिस्तानी टीम में दानिश कनेरिया का शामिल किया जाना. लेग स्पिनर दानिश कनेरिया अर्शद खान की जगह ले सकते हैं. जहाँ तक भारतीय टीम का सवाल है तो एक ही परिवर्तन हो सकता है और वह होगा घायल बालाजी की जगह एक नया तेज़ गेंदबाज़. विकल्प है- इरफान पठान और अजीत अगरकर. फ़िलहाल पठान की वापसी के संकेत मिल रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि विशाखापट्टनम के नायक महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर तीसरे नंबर पर पिंच हिटर की भूमिका में दिखाई देंगे. भारत के उपकप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम में और कोई किसी ख़ास फेरबदल की उम्मीद नहीं है. कोच्चि और विशाखापट्टनम की तरह जमशेदपुर में भी टॉस की कितनी भूमिका होगी यह पूछे जाने पर राहुल द्रविड़ का कहना था कि एकदिवसीय मैच में जब केवल 100 ओवर डाले जाने हों तब पिच में टॉस की बहुत भूमिका नहीं होती, हालाँकि अगर पहले बल्लेबाजी कर टीम एक विशाल स्कोर खड़ा कर दें तब दूसरी टीम में भी परेशानी हो सकती है. पाकिस्तान के खिलाड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार इंज़मामुल हक़ टॉस जीत जाएं और एक नया दिन उनकी टीम के लिए शुरू हो. पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने कहा कि बल्लेबाज़ों को मदद करने के लिए बनाई जा रही पिच पर टॉस इसलिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि जब 300 या 350 रन बन जाए, तब उनका पीछा करना आसान नहीं होता है. उधर भारतीय टीम के कोच जॉन राइट का कहना था कि विकेट अच्छी है. हमें अपनी गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण पर ध्यान देना होगा. बल्लेबाज़ी तो अच्छी चल रही है लेकिन विशाखापट्टनम में गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण कुछ कमज़ोर पड़ी थी. कुल मिलाकर देखें तो ऐसा लगता है कि एक सपाट बैटिंग पिच पर टॉस की अहमियत तो होगी ही, पाकिस्तान को पिछले दो मैचों की हार को भूलकर भारत की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||