BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 अप्रैल, 2006 को 13:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एशियाई देश करेंगे विश्व कप की मेज़बानी
खिलाड़ी
पिछले विश्व कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ष 2011 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप की मेज़बानी करने का अधिकार एशिया को दिया है.

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश मिलकर विश्व कप का आयोजन करेंगे. एशियाई देशों ने 10-3 से ये दावेदारी जीती.

मेज़बानी के लिए एक ओर चार एशियाई देशों ने संयुक्त दावेदारी की थी तो दूसरी ओर थे न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया, जिन्होंने ने भी संयुक्त दावेदारी पेश की थी.

एशियाई देशों को मेज़बानी देने का फ़ैसला दुबई में रविवार को आईसीसी की बैठक में किया गया.

2015 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में होगा जबकि 2019 का क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड को दिया गया है.

हालांकि इन फ़ैसलों पर अभी आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में अंतिम मुहर लगेगी जो जुलाई में होगा.

दावेदारी

 "चारों देशों ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया, हमें 13 में से 10 मत मिले
ललित मोदी

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के प्रतिनिधियों ने कहा कि सफल आयोजन के लिए काफ़ी काम करना होगा.

इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने कहा, "चारों देशों ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया, हमें 13 में से 10 मत मिले."

उनका कहना था, "हमें आधारभूत ढाँचे पर काम करना होगा, हम इसके लिए तैयार हैं."

वहीं न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने असफल रहने पर अफ़सोस जताया है. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मार्टिन स्नेडन ने कहा,"मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त दावेदारी काफ़ी मज़बूत थी."

आईसीसी की पारंपरिक रोटेशन नीति के तहत 2011 क्रिकेट विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होना था.

विश्व कप के आयोजन के लिए दावेदारी पेश करने के लिए मार्च तक की समयसीमा थी लेकिन एशियाई देश समयसीमा के अंदर दावेदारी पेश नहीं कर पाए थे. इसके बाद इन देशों को 21 अप्रैल तक का अतिरिक्त समय दिया गया था.

आगामी विश्व कप 2007 में वेस्टइंडीज़ में होगा.

बीस ओवरों वाला खेल यानि 20-20 क्रिकेट विश्व प्रतियोगिता का आयोजन प्रयोग के तौर पर 2009 में इंग्लैंड में किया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>