|
रेफ़री की भूमिका के लिए तैयार हैं श्रीनाथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के मैच रेफ़री पैनल में शामिल किए गए जवागल श्रीनाथ ने कहा है कि अब उन्हें खेल की बारीकियों पर पहले से ज़्यादा ध्यान देना होगा. आईसीसी ने श्रीनाथ को रेफ़रियों के पैनल में अगले साल भर के लिए शामिल किया है. इस पैनल में दुनिया भर के मात्र आठ पूर्व क्रिकेटरों को जगह मिली है. रेफ़री पैनल में बाकी सात पूर्व क्रिकेटर हैं- क्रिस ब्रॉड, जेफ़ क्रो, एलन हर्स्ट, क्लाइव लॉयड, रंजन मदुगले, रोशन महानामा और माइक प्रॉक्टर. रिपोर्टों के अनुसार श्रीनाथ अंशकालिक रेफ़री के वर्ग में शामिल किए गए हैं. इसी वर्ग में लॉयड और हर्स्ट के भी नाम हैं. आईसीसी पैनल के बाकी रेफ़री पूर्णकालिक हैं. श्रीनाथ का चयन भारत द्वारा प्रस्तावित पाँच खिलाड़ियों में से किया गया. बाकी चार खिलाड़ी थे पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर, रॉबिन सिंह, किरण मोरे और शिवलाल यादव. महत्वपूर्ण भूमिका रेफ़री बनाए जाने पर श्रीनाथ ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संचालन में मैच रेफ़रियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मुझे इस भूमिका के निर्वाह के मौक़े का बेसब्री से इंतजार है." श्रीनाथ ने कहा, "मैच रेफ़री की भूमिका से जुड़ी बारीकियों को समझना इस समय मेरी पहली प्राथमिकता है." उन्होंने कहा, "नई भूमिका में मुझे क्रिकेट पर उससे ज़्यादा ध्यान देना होगा जितना कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में देता था." जवागल श्रीनाथ भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ो में शामिल रहे हैं. उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट लिए हैं. श्रीनाथ ने 229 एकदिवसीय मैच भी खेले और 315 विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें पोंटिंग को पीछे छोड़ धोनी शीर्ष स्थान पर20 अप्रैल, 2006 | खेल भारतीय बोर्ड आईसीसी से बात करेगा23 जनवरी, 2006 | खेल भारतीय बोर्ड को आईसीसी की चेतावनी17 जनवरी, 2006 | खेल अब चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में नहीं खेलेगा भारत17 जनवरी, 2006 | खेल फ़्लिंटफ़ और कैलिस सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर 11 अक्तूबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||