BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 अप्रैल, 2006 को 20:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेस्ट खेलने को राज़ी हो गए अफ़रीदी
अफ़रीदी
अफ़रीदी ने इंज़माम को अपने फ़ैसले पर जानकारी दे दी है
पाकिस्तान के ऑल राउंडर शाहिद अफ़रीदी को मना लिया गया है कि वे विश्व कप क्रिकेट तक टेस्ट मैच न खेलने का अपना फ़ैसला बदल लें.

26 वर्षीय अफ़रीदी ने इससे पहले अपने आपको इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के दौरे से अलग रखने का फ़ैसला किया था.

अफ़रीदी का कहना था कि वे विश्व कप तक सिर्फ़ एक दिवसीय क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं.

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार ख़ान से हुई चर्चा के बाद वे अपना फ़ैसला बदलने को राज़ी हो गए हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता अब्बास ज़ैदी ने कहा, "शहरयार ख़ान ने उन्हें समझाया है कि ये फ़ैसला न तो उनके हक़ में है और न टीम के."

हालांकि शहरयार ख़ान ने माना कि बोर्ड उस दबाव के बारे में संवेदनशील है जिसके चलते अफ़रीदी ने फ़ैसला लिया था.

शाहिद अफ़रीदी का करियर
टेस्ट मैच: 24
टेस्ट रन: 1634
वनडे मैच: 222
वनडे रन: 4824

अफ़रीदी ने टेस्ट क्रिकेट न खेलने का फ़ैसला लेते हुए समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा था, "मैंने यह निर्णय किया है कि विश्व कप क्रिकेट तक टेस्ट क्रिकेट न खेलना उचित रहेगा. ये फ़ैसला मैंने ये सोचकर लिया है कि टेस्ट और वनडे- दोनों में मैं अपना 100 फ़ीसदी नहीं दे पाऊँगा."

26 वर्षीय शाहिद अफ़रीदी ने अभी तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं और 38.90 की औसत से 1634 रन बनाए हैं जिसमें पाँच शतक और आठ अर्धशतक हैं. उन्होंने 44 विकेट भी लिए हैं.

टेस्ट के मुक़ाबले शाहिद अफ़रीदी ने ज़्यादा एक दिवसीय मैच खेले हैं.

अफ़रीदी के नाम एक दिवसीय मैच का सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 1996 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 37 गेंद पर शतक बना डाला था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>