|
द्रविड़ ने जताई जीत की उम्मीद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई है कि वेस्टइंडीज़ दौरे में जीत भारत की होगी. भारत की टीम वेस्टइंडीज़ पहुँच चुकी है जहाँ दोनों देशों के बीच एक दिवसीय सिरीज़ और टेस्ट मैच श्रृंखला होगी. सिरीज़ के बारे में राहुल द्रविड़ ने कहा, “हमारे लिए ये चुनौतीपूर्ण दौरा है, वेस्टइंडीज़ की टीम अच्छी है, यहाँ आकर उन्हें हराना हमेशा मुश्किल रहा है.” द्रविड़ का कहना था कि वेस्टइंडीज़ का बल्लेबाज़ी क्रम मज़बूत है और उनके पास कुछ अच्छे गेंदबाज़ भी हैं. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 16 मई को जमैका में अभ्यास मैच खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच पाँच मैचों की एक दिवसीय सिरीज़ 18 मई को शुरू हो रही है. एकदिवसीय मैच 18, 20, 23, 26 और 28 मई को खेले जाने हैं. इसके बाद टेस्ट सिरीज़ होगी. टेस्ट मैच 2-6, 10-14, 22-26 जून और 30 जून से चार जुलाई के बीच होंगे. भारत ने वेस्टइंडीज़ में 38 में से सिर्फ़ तीन टेस्ट मैच जीते हैं. इस बारे में राहुल द्रविड़ ने कहा,“ हमें इतिहास की चिंता नहीं है, हम इसे एक नई सिरीज़ के तौर पर देख रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज़ की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इस दौरे में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है. ब्रायन लारा की अगुआई में वेस्टइंडीज़ टीम इस साल टेस्ट मैचों में अपने खराब प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश करेगी. वेस्टइंडीज़ की टीम ऑस्ट्रेलिया में तीनों टेस्ट मैच हार गई थी जबकि न्यूज़ीलैंड में उसने तीन में से दो मैच हारे थे. उधर एक दिवसीय मैचों में भी वेस्टइंडीज़ टीम का प्रदर्शन ख़ास नहीं था. न्यूज़ीलैंड में वो 4-1 से हारी थी हालांकि ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ उसने 4-0 से जीत दर्ज की है. टीम - राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, आर उथप्पा, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, वेणुगोपाल राव, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, रोमेश पवार, हरभजन सिंह, अजित आगरकर, श्रीसंत, आरपी सिंह और मुनाफ़ पटेल. | इससे जुड़ी ख़बरें टेस्ट में अपना प्रदर्शन सुधारें खिलाड़ी: चैपल11 मई, 2006 | खेल 'मैं फिट हूँ और खेलने के लिए तैयार हूँ'08 मई, 2006 | खेल सहवाग को मिली बीसीसीआई से चेतावनी09 मई, 2006 | खेल क्रिकेट कम खेली जानी चाहिए: सहवाग07 मई, 2006 | खेल सचिन ने किया डेढ़ सौ करोड़ का अनुबंध04 मई, 2006 | खेल पठान गेंदबाज़ी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर29 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||