|
भारत-वेस्टइंडीज़ अमरीका में खेलेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और वेस्टइंडीज़ की क्रिकेट टीमें अगस्त-सितंबर में कनाडा और अमरीका में एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ खेलने पर सहमत हो गए हैं. भारत और वेस्टइंडीज़ के क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक के दौरान दुबई में इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस बारे में जानकारी अब सामने आई है. दोनों देशों की टीमें अन्य जगहों के अलावा फ़ोर्ट लॉडरडेल, फ़्लोरिडा में भी खेलने को सहमत हुई हैं. उल्लेखनीय है कि कनाडा ने 1996 से 1999 के बीच 22 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच आयोजित किए थे जिनमें भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ ने भाग लिया था. ताज़ा पहल भारतीय क्रिकेट बोर्ड की है जिसमें वैसे देशों में क्रिकेट के आयोजन की बात है जहाँ कि यह खेल लोकप्रिय नहीं है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस पहल की आलोचना की है क्योंकि 'न्यूट्रल' बताए जाने वाले स्थानों पर क्रिकेट मैचों का आयोजन परिषद द्वारा स्वीकृत कार्यक्रमों के अतिरिक्त होगा. इसका मतलब खिलाड़ियों पर अतिरिक्त भार डालना हुआ. वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के एक बयान में कहा गया है कि अमरीका और कनाडा में क्रिकेट सिरीज़ के आयोजन की ज़िम्मेदारी भारतीय बोर्ड उठाएगा. वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड बाद में आयोजन ख़र्च के अपने हिस्से की अदायगी आयोजन से होने वाले मुनाफ़े में अपने हिस्से से करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ रवाना11 मई, 2006 | खेल टेस्ट में अपना प्रदर्शन सुधारें खिलाड़ी: चैपल11 मई, 2006 | खेल सहवाग को मिली बीसीसीआई से चेतावनी09 मई, 2006 | खेल 'मैं फिट हूँ और खेलने के लिए तैयार हूँ'08 मई, 2006 | खेल सचिन ने किया डेढ़ सौ करोड़ का अनुबंध04 मई, 2006 | खेल एशियाई देश करेंगे विश्व कप की मेज़बानी 30 अप्रैल, 2006 | खेल रेफ़री की भूमिका के लिए तैयार हैं श्रीनाथ27 अप्रैल, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||