|
चैरिटी मैच में खेलेंगे तेंदुलकर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कंधे की चोट से उबर रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर खेल के मैदान में जल्दी ही वापसी कर रहे हैं. सचिन बुधवार से इंग्लिश काउंटी क्लब लैसिंग्स की ओर से चैरिटी मैचों की शृंखला में खेलेंगे. इन मैचों से होने वाली आमदनी चैरिटी के काम में लगाई जाएगी. एक बार फिर खेल के मैदान पर उतर रहे सचिन इन मैचों को लेकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने कहा " खेल के मैदान पर वापसी की दृष्टि से यह मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है. मैं बल्लेबाज़ी का बेहतरीन अभ्यास कर सकूंगा और इन मैचों से पैसा भी इकट्ठा हो सकेगा." सचिन ने कहा " मुझे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के ख़िलाफ खेलने का मौका मिलेगा लेकिन ये ऐसा मैच नहीं होगा जिसमें हर रन महत्वपूर्ण हो. " इंग्लैंड में पिछले साल मार्च में टेस्ट खेलने के बाद सचिन ने कोई मैच नहीं खेला है. इसी सीरिज़ के दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी. अब सचिन की नज़रें अगस्त में श्रीलंका में होने वाली तीन देशों की एकदिवसीय शृंखला पर हैं जिसमें वो वापसी करना चाहते हैं. पिछले कुछ वर्षों में लैसिंग्स की ओर से कई स्टार खिलाड़ी खेल चुके हैं और लैसिंग्स की जो टीम अभी है उसमें कोर्टनी वाल्श, रिची रिचर्डसन, फिल डिफ्रेट्स, क्रिस क्रेंस, अरविंद डि सिल्वा और रशीद लतीफ शामिल हैं. हालांकि लैसिंग्स के चेयरमैन डेविड फोल्ब का कहना है कि तेंदुलकर उनके लिए अब तक के सबसे बड़े खिलाड़ी होंगे. फोल्ब का कहना था कि भारत जैसे क्रिकेट प्रेमी देश के सुपरस्टार का हमारे लिए खेलना बहुत बड़ी बात है. इससे इन मैचों में दर्शकों की संख्या भी बढ़ जाएगी. बुधवार को कैंब्रिज में होने वाले में लैसिंग्स का मुक़ाबला कैंब्रिज यूनिवर्सिटी क्रिकेट क्लब से होना है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सचिन तेंदुलकर 33 बरस के हुए24 अप्रैल, 2006 | खेल सचिन ने किया डेढ़ सौ करोड़ का अनुबंध04 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||