|
अगले वर्ष संन्यास ले सकते हैं लारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा आगामी विश्व कप के बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. लारा 2007 में वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप में अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे और उसके बाद वह सिर्फ़ टेस्ट मैचों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता कि मैं विश्व कप के बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलूँगा. फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है. मैं जानता हूँ कि 37 वर्ष की आयु में क्या उम्मीद की जाती है." लारा एक दिवसीय मैचों में 10,000 रन बनाने से मात्र 38 रन पीछे हैं. अगर वो यह लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज़ होंगे. इस उपल्बधि को प्राप्त करने के बाद वो सचिन तेंदूलकर, सौरभ गांगुली, इंज़मामुल हक़ और सनत जयसूर्या की बराबरी कर लेंगे. लारा ने अपना पहला एक दिवसीय मैच 21 वर्ष की उम्र 1990 में खेला था लेकिन टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन के लिए वह काफ़ी विख्यात रहे हैं. 1994 में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 375 रन बनाए थे जो उस समय किसी बल्लेबाज़ के लिए एक रिकॉर्ड स्कोर था. टेस्ट मैचों में लारा ने कुल 11953 रन बनाए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. | इससे जुड़ी ख़बरें लारा ने दोहरा शतक लगाया22 नवंबर, 2006 | खेल भारत के ख़िलाफ़ लारा का खेलना संदिग्ध26 अक्तूबर, 2006 | खेल लारा का इरादा है ख़िताब जीतने का01 अक्तूबर, 2006 | खेल लारा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड26 नवंबर, 2005 | खेल लारा 11,000 रन बनानेवाले दूसरे सूरमा25 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||