BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 13 दिसंबर, 2006 को 16:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अगले वर्ष संन्यास ले सकते हैं लारा
लारा
एक दिवसीय मैचों से ज़्यादा टेस्ट मैचों में अच्छे प्रदर्शन के लिए विख्यात हैं
वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा आगामी विश्व कप के बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

लारा 2007 में वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप में अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे और उसके बाद वह सिर्फ़ टेस्ट मैचों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.

उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता कि मैं विश्व कप के बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलूँगा. फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है. मैं जानता हूँ कि 37 वर्ष की आयु में क्या उम्मीद की जाती है."

लारा एक दिवसीय मैचों में 10,000 रन बनाने से मात्र 38 रन पीछे हैं. अगर वो यह लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज़ होंगे.

इस उपल्बधि को प्राप्त करने के बाद वो सचिन तेंदूलकर, सौरभ गांगुली, इंज़मामुल हक़ और सनत जयसूर्या की बराबरी कर लेंगे.

लारा ने अपना पहला एक दिवसीय मैच 21 वर्ष की उम्र 1990 में खेला था लेकिन टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन के लिए वह काफ़ी विख्यात रहे हैं.

1994 में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 375 रन बनाए थे जो उस समय किसी बल्लेबाज़ के लिए एक रिकॉर्ड स्कोर था.

टेस्ट मैचों में लारा ने कुल 11953 रन बनाए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>