|
लारा 11,000 रन बनानेवाले दूसरे सूरमा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में 11,000 रन बनानेवाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. 36 वर्षीय लारा ने एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन डबल सेंचुरी लगाकर 11,000 रन का मुक़ाम हासिल किया. इससे पहले केवल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एलन बॉर्डर ही 11,000 रन तक पहुँच सके हैं. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 11,174 रन बनाने का रिकॉर्ड बॉर्डर के नाम है और ब्रायन लारा इस रिकॉर्ड से केवल 11 रन पीछे हैं. लारा अभी 202 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हैं और शनिवार को वे टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. अपनी नई उपलब्धि पर लारा ने कहा,"मैं पिछले 15-16 वर्षों से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूँ और अगर कोई भी इतना समय खेलता हो और ठीक-ठाक बल्लेबाज़ हो तो वह इस रिकॉर्ड के समीप पहुँच सकता है". अन्य रिकॉर्ड
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट की किसी एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी लारा के ही नाम है. लारा ने टेस्ट मैच में अविजित 400 रन और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 501 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंनें पिछले वर्ष एंटीगा में इंग्लैंड के विरूद्ध टेस्ट मैच में 400 रन बनाए थे और एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले 1994 में उन्होंने 375 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडेन ने तोड़ा. वैसे पिछले कुछ समय से टीम के तौर पर वेस्टइंडीज़ की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही है. वेस्टइंडीज़ ने पिछले 24 मैचों में 17 मैचों में हार का मुँह देखा है जबकि केवल दो ही मैचों में उनको जीत का स्वाद मिल सका. |
इससे जुड़ी ख़बरें लारा ने बनाए सबसे तेज़ 10,000 रन15 अगस्त, 2004 | खेल सचिन की तुलना में लारा विशिष्ट: रिचर्ड्स30 जून, 2004 | खेल लारा ने कहा, कप्तानी छोड़ दूँगा04 जून, 2004 | खेल लारा का रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़े: पोंटिंग19 अप्रैल, 2004 | खेल लारा ने बनाया 400 रन का विश्व रिकॉर्ड12 अप्रैल, 2004 | खेल फिर चमका लारा का सितारा01 जुलाई, 2003 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||