|
भारत के ख़िलाफ़ लारा का खेलना संदिग्ध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज़ का मुक़ाबला होने जा रहा है. अहमदाबाद में होनेवाले इस मैच में वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा का खेलना संदिग्ध है. पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में लारा को कमर में तकलीफ़ हो गई थी. लारा ने कहा,'' मैं निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकता. मैंने मंगलवार को अभ्यास किया और थोड़ी तकलीफ़ महसूस की.'' लारा का कहना था,'' स्थिति ठीक नहीं लग रही है. मुझे भरोसा है कि सही फ़ैसला ले लिया जाएगा.'' उनका कहना था,'' मुझे विश्वास है कि हमारे पास ऐसे 11 खिलाड़ी जो काम को अंजाम दे सकते हैं. हमारी टीम एक या दो लोगों पर निर्भर नहीं हैं.'' दोनों टीमें अपने शुरुआती मैच जीत चुकी हैं. भारत ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हरा दिया था. ब्रायन लारा का कहना था कि वेस्टइंडीज़ का भारत के ख़िलाफ़ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. भारत की चिंता दूसरी ओर भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि पुराने नतीजे मैच पर असर नहीं डालेंगे. उनका कहना था, '' यह नई प्रतियोगिता का नया मैच है.'' लेकिन भारत के लिए चिंता की बात यह है कि द्रविड़ और सहवाग जैसे खिलाड़ी स्कोर नहीं कर पा रहे हैं. भारतीय कप्तान ने अपने पिछले 10 वनडे मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. वीरेंदर सहवाग ने भी पिछले पाँच वनडे मैचों में कुल 37 रन बनाए हैं. लेकिन द्रविड़ इसे लेकर परेशान नहीं हैं. उनका कहना है कि एक ही मैच में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते. द्रविड़ का कहना है कि चैम्पियंस ट्रॉफ़ी हासिल करने के लिए ज़रूरी है कि टीम में एक-दो नहीं, कई मैच विनर हों. | इससे जुड़ी ख़बरें जीत के लिए कई मैच विनर ज़रूरी: द्रविड़25 अक्तूबर, 2006 | खेल आसान जीत के लिए भारत ने किया संघर्ष15 अक्तूबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को हराया18 अक्तूबर, 2006 | खेल न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 51 रनों से हराया25 अक्तूबर, 2006 | खेल आईसीसी पुरस्कारों की सूची में आसिफ़ 22 अक्तूबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया जीता, लेकिन मुश्किल में इंग्लैंड21 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||