|
वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी ग्रुप ए- वेस्टइंडीज़ 234-6 (50 ओवर); ऑस्ट्रेलिया 224-9 (50 ओवर) चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के मुंबई में खेले गए एक रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज़ ने विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया है. वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 234 रन बनाए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 224 रन ही बना पायी. वेस्टइंडीज़ की ओर से रुनाको मॉर्टन ने 90 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच क़रार दिया गया. कप्तान ब्रायन लारा ने 71 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज़ की ओर से जेरोम टेलर ने हैट्रिक की और उन्होंने कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट लिए. टेलर ने माइकल हसी,ब्रेड हॉग और ब्रेट ली के विकेट लिए. गिलक्रिस्ट की बल्लेबाज़ी ऑस्ट्रेलिया की ओर केवल एडम गिलक्रिस्ट ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और 92 रन बनाए. उनका साथ माइकल क्लार्क ने दिया और उन्होंने 47 रन बनाए.
दोनों की जोड़ी ने 101 रन जोड़े लेकिन उनका प्रदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया को हार से नहीं बचा पाया. वेस्टइंडीज़ के लिए यह अहम मैच था क्योंकि पिछले शनिवार को क्वालिफ़ाइंग मैच में श्रीलंका ने उन्हें महज 80 रनों पर आउट कर दिया था. लेकिन आज उनके खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. एक वक्त वेस्टइंडीज़ का स्कोर था चार विकेट के नुक़ासान पर 63 रन. लेकिन उसके बाद कप्तान ब्रायन लारा और रुनाको मॉर्टन ने मोर्चा संभाला और दोनों ने कुछ शानदार शॉट खेले. लारा कमर में परेशानी के बाद 71 के स्कोर पर आउट हुए और मॉर्टन 90 पर नाबाद रहे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके प्रारंभिक खिलाड़ी वाटसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद उनके अन्य खिलाड़ी भी जल्दी जल्दी आउट होते गए. कप्तान रिकी पोंटिंग एक रन बनाकर टेलर की गेंद पर बोल्ड हो गए. मार्टिन ने 17 और साइमंड्स ने 18 रनों का योगदान दिया. गिलक्रिस्ट और क्लार्क ने ज़रूर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज़ मैच का स्कोरकार्ड18 अक्तूबर, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ पर श्रीलंका की धमाकेदार जीत14 अक्तूबर, 2006 | खेल आसान जीत के लिए भारत ने किया संघर्ष15 अक्तूबर, 2006 | खेल पाकिस्तान की जीत में रज़्ज़ाक चमके17 अक्तूबर, 2006 | खेल 'ऑस्ट्रेलिया है सबसे प्रबल दावेदार'14 अक्तूबर, 2006 | खेल डोपिंग के दोषी शोएब-आसिफ़ स्वदेश लौटे16 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||