BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आसान जीत के लिए भारत ने किया संघर्ष
युवराज सिंह
सचिन के बाद युवराज ने अच्छी पारी खेली
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में मुख्य मुक़ाबले के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया है. भारत को जीत के लिए सिर्फ़ 126 रन बनाने थे.

लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत ने छह विकेट गँवा दिए. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने अच्छी पारी खेली.

लेकिन इसके अलावा शीर्ष बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर निराश किया. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे वीरेंदर सहवाग ने सिर्फ़ नौ रन बनाए.

उसके बाद सचिन और इरफ़ान पठान ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. इरफ़ान ने 19 रन बनाए. सहवाग के साथ-साथ कप्तान राहुल द्रविड़ भी नाकाम रहे. द्रविड़ ने सिर्फ़ चार रन बनाए.

तेंदुलकर और युवराज ने अच्छी साझेदारी की और लग रहा था कि दोनों भारत को जीत तक ले जाएँगे. लेकिन सचिन तेंदुलकर 35 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद पिच पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी. धोनी और युवराज ने संभल कर खेलना शुरू किया और भारत जीत के लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ रहा था.

संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड: 125 (37 ओवर)
भारत: 126/6 (29.3 ओवर)
नतीजा: भारत चार विकेट से जीता
प्लेयर ऑफ़ द मैच: मुनाफ़ पटेल

जब जीत के लिए सिर्फ़ सात रन बनाने थे, धोनी ने एक ज़ोरदार शॉट लगाने की कोशिश की और कैच आउट हो गए. उसी ओवर में सुरेश रैना बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.

भारतीय कैंप में थोड़ी बेचैनी ज़रूर दिखाई दी. लेकिन जीत के लिए लक्ष्य कम था और उस समय सिर्फ़ सात रन चाहिए थे.

बाद में हरभजन सिंह ने विजयी शॉट लगाकर भारत को जीत दिला दी. हरभजन छह और युवराज सिंह 27 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से हार्मिसन, एंडरसन और डैलरिम्पल ने दो-दो विकेट लिए.

इंग्लैंड के तीन अहम विकेट चटकाने वाले मुनाफ़ पटेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

भारत का अगला मैच अब 26 अक्तूबर को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में है.

इंग्लैंड की पारी

इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ़ 37 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गई. मुनाफ़ पटेल और रमेश पवार ने तीन-तीन विकेट लिए.

जबकि इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 38 रन बनाए पॉल कॉलिंगवुड ने. केविन पीटरसन ने 27 और डैलरिम्पल ने 24 रनों का योगदान दिया.

जयपुर में हुए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. उसका यह फ़ैसला अच्छा साबित हुआ.

विकेट का लाभ उठाते हुए इरफ़ान पठान और मुनाफ़ पटेल ने इंग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया और विकेट भी चटकाए.

मुनाफ़ पटेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच बने

इंग्लैंड का पहला विकेट 10 रन पर गिरा जब मुनाफ़ पटेल ने इयन बेल को सिर्फ़ चार रन पर एलबीडब्लू आउट कर दिया.

लंबे समय बाद मैदान पर उतरे कप्तान एंड्रयू फ़्लिंटफ़ तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उनका विकेट मिला इरफ़ान पठान को.

जल्द ही माइकल यार्डी भी चलते बने. उन्हें चार रन के निजी स्कोर पर मुनाफ़ पटेल ने एलबीडब्लू आउट किया. एंड्रयू स्ट्रॉस ने कुछ संयम दिखाने की कोशिश की.

लेकिन वे भी 10 रन ही बना पाए और पठान की गेंद पर द्रविड़ को कैच थमा बैठे. इसके बाद केविन पीटरसन और पॉल कॉलिंगवुड ने पारी संभालने की कोशिश की.

उन्होंने 28 रनों की साझेदारी भी की. लेकिन केविन पीटरसन 27 रन बनाकर पटेल की गेंद पर सचिन को कैच दे बैठे. इसके बाद छठे विकेट के लिए कॉलिंगवुड और डैलरिम्पल ने 49 रन जोड़कर स्कोर 100 के पार पहुँचाया.

कॉलिंगवुड 38 रन बनाकर रमेश पवार का शिकार बने. इसके बाद क्रिस रीड दो रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर आउट हुए. जबकि साजिद महमूद आठ रन बनाकर पवार का शिकार बने.

नौवें विकेट के रूप में आउट हुए डैलरिम्पल. जिन्हें रमेश पवार ने 24 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. जेम्स एंडरसन एक रन बनाकर रन आउट हुए.

मुनाफ़ पटेल और रमेश पवार ने तीन-तीन विकेट लिए हैं. जबकि पठान को दो विकेट मिले हैं. हरभजन सिंह ने एक विकेट लिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>