|
लाइन और लेंग्थ है ज़्यादा ज़रूरी: मुनाफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले कुछ समय से भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभाल रहे मुनाफ़ पटेल गेंदबाज़ी में तेज़ी के मुक़ाबले लाइन और लेंग्थ को ज़्यादा तरजीह देते हैं. वे कहते हैं कि लाइन और लेंग्थ जितनी अच्छी होगी उतनी ही अच्छी गेंदबाज़ी होगी. उनका मानना है कि ग्लेन मैक्ग्रा की स्पीड उतनी अधिक नहीं है लेकिन लाइन और लेंग्थ के बल पर आज वे सबसे सफल गेंदबाज़ों में से एक हैं. मुनाफ़ ने अपनी गेंदबाज़ी से जुड़े सवालों और चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में भारत की संभावनाओं पर बीबीसी हिंदी के मानक गुप्ता से बातचीत की. शोएब अख़्तर ने एक समय सौ मील की रफ़्तार को छुआ था, उसके बाद ब्रेट ली भी एक समय इसके लिए प्रयास कर रहे थे, आप इस होड़ में शामिल नहीं हैं? मेरा ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है. मैं बस अपने देश के लिए खेलना और अच्छा प्रदर्शन कर टीम की जीत में योगदान देना चाहता हूँ. आपने जब गेंदबाज़ी सीखना शुरू किया तो ऐसा कोई आदर्श था जिसे देख कर आप बॉलिंग करते थे? हमलोग गाँव में खेलते थे तो कोई उद्देश्य लेकर नहीं खेलते थे कि ऐसे ही खेलना है. कभी रबड़ की गेंद से तो कभी टेनिस की गेंद से खेलते थे. टर्फ़ विकेट या कोई निश्चित गेंद तय नहीं होता था. अब तक जितने भी विकेट लिए हैं उसमें सबसे यादगार विकेट जो याद आता हो ? मोहाली टेस्ट में मैंने अपने करियर का पहला विकेट केविन पीटरसन के रूप में लिया था. वो ही सबसे यादगार विकेट है. पहले टेस्ट में प्रदर्शन करने के दबाव के बीच पहला विकेट सबसे यादगार भी होता है. इरफ़ान आपके ही राज्य गुजरात से हैं और उनका फ़ॉर्म आजकल ख़राब चल रही है, क्या आपने कभी सोचा है कि उनकी गेंदबाज़ी के साथ ऐसा क्या हो गया? इरफ़ान मेरे सीनियर खिलाड़ी हैं और बहुत अच्छे गेंदबाज़ हैं. वे काफ़ी मेहनत करते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि चैंम्पियंस ट्रॉफ़ी में इरफ़ान वापसी करेंगे. शोएब ने भी कहा है कि उनको अपनी स्पीड बढ़ानी चाहिए. कहने का मतलब है कि उनको अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए. मैं इरफ़ान के लिए दुआ करता हूँ. अपने लिए चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में कोई लक्ष्य तय किया है? बस अच्छा प्रदर्शन करूँ और भारतीय टीम फ़ाइनल जीते. किस टीम की गेंदबाज़ी सबसे मज़बूत है? सभी टीमों के पास स्तरीय गेंदबाज़ हैं लेकिन जो लाइन और लेंग्थ के साथ सधी गेंदबाज़ी करेंगे उनका आक्रमण मज़बूत होगा. सबसे मज़बूत बल्लेबाज़ी किस टीम की है? सबसे मज़बूत बल्लेबाज़ी भारत की है. हमारे पास सचिन, द्रविड़, युवराज, सहवाग और धोनी हैं. इससे बढ़िया बैटिंग लाइनअप आप कहाँ से लाएँगे. लेकिन ये तो फ़ॉर्म में नहीं चल रहे हैं? जो मेहनत करते हैं वो लंबे समय तक आउट ऑफ़ फ़ॉर्म नहीं रह सकते. कोई भी 50 मैच तक ख़राब दौर से नहीं गुजरता. कभी भी फ़ॉर्म में आ सकते हैं और पहले मैच में भी सौ कर जाएँ क्या पता. | इससे जुड़ी ख़बरें वेस्टइंडीज़ पर श्रीलंका की धमाकेदार जीत14 अक्तूबर, 2006 | खेल 'ऑस्ट्रेलिया है सबसे प्रबल दावेदार'14 अक्तूबर, 2006 | खेल 'किसी भी क़ीमत पर समझौता नहीं करेंगे'14 अक्तूबर, 2006 | खेल घरेलू विकेट का फ़ायदा है:सहवाग13 अक्तूबर, 2006 | खेल 'मेरे वज़न से खेल पर फ़र्क़ नहीं पड़ता'13 अक्तूबर, 2006 | खेल बांग्लादेश की ज़िम्बाब्वे पर आसान जीत13 अक्तूबर, 2006 | खेल 'फ़िलहाल हर्शल गिब्स गिरफ़्तार नहीं होंगे'12 अक्तूबर, 2006 | खेल अज़हर को सम्मानित करने का फ़ैसला12 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||