|
'फ़िलहाल हर्शल गिब्स गिरफ़्तार नहीं होंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली पुलिस का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने माना है कि वह मैच फिक्सिंग की साज़िश में शामिल थे. दिल्ली पुलिस मुख्यालय में हुई पूछताछ में गिब्स ने माना कि सट्टेबाज़ ने दो बार 1996 और 2000 में दक्षिण अफ्रीकी टीम के भारतीय दौरे में ख़राब प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को मोटी रकम देने की पेशकश की थी. हालाँकि 1996 में पूरी टीम के लिए की गई धन की इस पेशकश को खिलाड़ियों ने ठुकरा दिया था. संयु्क्त पुलिस आयुक्त रंजीत नारायण ने खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिलहाल गिब्स को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए अभी और सबूत चाहिए. नारायण ने कहा कि पूछताछ में गिब्स ने किसी भारतीय क्रिकेटर का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस भविष्य में तीन और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों से पूछताछ कर सकती है, हालांकि उन्होंने इन नाम बताने से इनकार कर दिया. छह साल बाद भारत दौरे पर आए गिब्स भारत में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त और अपने वकील के साथ दिल्ली पुलिस के मुख्यालय पहुँचे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें हर्शेल गिब्स ने वनवास तोड़ा11 अक्तूबर, 2006 | खेल गिब्स और बोए भारत दौरे पर आएँगे01 सितंबर, 2006 | खेल गिब्स और बोए भारत दौरे पर नहीं आएँगे31 अक्तूबर, 2005 | खेल बोए और गिब्स पर गारंटी चाहता है बोर्ड12 जुलाई, 2005 | खेल हर्शेल गिब्स के भारत दौरे को लेकर संदेह21 अक्तूबर, 2004 | खेल दक्षिण अफ़्रीका का दौरा समय से ही24 सितंबर, 2004 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||