BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 अक्तूबर, 2006 को 12:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हर्शेल गिब्स ने वनवास तोड़ा
हर्शेल गिब्स
गिब्स छह साल बाद भारत पहुँचे हैं
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हर्शेल गिब्स ने छह साल का अपनी बनवास ख़त्म करते हुए भारत में क़दम रखे हैं और भारत की ज़मीन पर उनके क़दम छह साल बाद पड़े हैं.

छह साल पहले हर्शेल गिब्स पर क्रिकेट में मैच फिक्सिंग करने के आरोप लगाए गए थे, तब से उन्होंने भारत की ज़मीन पर क़दम रखने से इनकार कर दिया था.

32 वर्षीय बल्लेबाज़ अब भारत में पुलिस के सवालों का जवाब देने के लिए राज़ी हो गए हैं और ऐसा आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी शुरू होने से पहले करने पर भी तैयार हुए हैं.

गिब्स बुधवार को जैसे ही मुंबई में पहुँचे तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया लेकिन उन्हें जल्दी ही टीम के होटल में पहुँचा दिया गया.

गिब्स पर आरोप है कि उन्होंने साल 2000 में दक्षिण अफ़्रीका टीम के भारतीय दौरे के दौरान खेल में कुछ भ्रष्टाचार किया था और वह दिल्ली पुलिस को कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब देने के लिए पेश होंगे.

गिब्स ने यह स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने धन लेने के बदले एक अंतरराष्ट्रीय मैच में ख़राब खेल दिखाया था और इस स्वीकृति के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें छह महीने के लिए निलंबित कर दिया था और कुछ जुर्माना भी किया गया था.

धन की पेशकश उन्हें उस समय के क्रिकेट कप्तान हैंसी क्रोनिए की तरफ़ से की गई थी. ग़ौरतलब है कि हैंसी क्रोनिए पर बाद में क्रिकेट खेलने पर जीवन भर के लिए पाबंदी लगा दी गई थी.

उसके बाद से हर्शेल गिब्स ने इस आशंका के बीच भारत का दौरा करने से इनकार किया है कि उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है.

जैसे ही हर्शेल गिब्स के भारत दौरे की विरोधाभासी ख़बरें आईं तो मुंबई और दिल्ली में मीडिया के लोगों ने बेताबी से उनका इंतज़ार किया.

चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में पूल बी में सोमवार को शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम मुंबई में न्यूज़ीलैंड से खेलेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>