BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 सितंबर, 2006 को 16:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गिब्स और बोए भारत दौरे पर आएँगे
बोए और गिब्स
गिब्स और बोए भारत दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे
दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ हर्शेल गिब्स और गेंदबाज़ निकी बोए अक्तूबर में भारत में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने टीम प्रबंधन को सूचित किया है कि भारत दौरे पर जाने के लिए वे उपलब्ध रहेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों पर आरोप है कि वर्ष 2000 में भारत के दौरे पर इन्होंने मैच फ़िक्स किए थे.

दोनों खिलाड़ियों ने इसी चिंता में पिछले छह सालों से भारत का दौरा नहीं किया है कि कहीं भारतीय पुलिस मैच फ़िक्सिंग मामले में इन्हें गिरफ़्तार न करे.

लेकिन अब दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेराल्ड मजोला ने कहा है कि अगर भारतीय पुलिस गिब्स और बोए से इस मामले में पूछताछ करना चाहेगी तो दोनों खिलाड़ी पूरा सहयोग करेंगे.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर ऐसी स्थिति आई तो दोनों खिलाड़ियों के वकील उनकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे.

आरोप

इन दोनों खिलाड़ियों पर उस समय मैच फ़िक्सिंग के आरोप लगे थे जब पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए और एक सट्टेबाज़ के बीच बातचीत को पुलिस ने टेप किया था.

क्रोनिए ने बाद में मैच फ़िक्सिंग की बात स्वीकार कर ली थी. उनके क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालाँकि वर्ष 2002 में एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.

निकी बोए ने मैच फ़िक्सिंग में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है लेकिन हर्शेल गिब्स ने मैच फ़िक्सिंग के लिए पैसे लेने की बात स्वीकार की थी.

इस कारण दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने उन पर जुर्माना और छह महीने की पाबंदी लगाई थी. लेकिन अब वे दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य हैं.

भारत में सात अक्तूबर से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता शुरू हो रही है. 14 अक्तूबर तक क्वालीफ़ाइंग मैच खेले जाएँगे. उसके बाद 15 अक्तूबर से अन्य मैच.

क्वालीफ़ाइंग मैच बांग्लादेश, श्रीलंका, ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाएँगे. इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच पाँच नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>