|
डेरेल ने ई-मेल भेजने पर माफ़ी माँगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ओवल टेस्ट विवाद में उलझे ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरेल हेयर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को ई-मेल भेजने पर माफ़ी माँगी है. हेयर ने आईसीसी को एक ई-मेल लिखा था जिसमें उन्होंने अपने पद हेयर ने कहा है, मैं उस ई-मेल को भेजने के लिए माफ़ी माँगता हूँ, ये मेल गुप्त थी. इस मेल के चलते कई लोगों को मेरी मंशा पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है. डेरेल हेयर ने पहले दावा किया था कि आईसीसी ने उनकी पेशकश पर विचार किया है लेकिन आईसीसी ने इससे इनकार किया है. जाँच की माँग इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विवादित ओवल टेस्ट मैच के दौरान डेरेल हेयर के बर्ताव की जाँच कराने की माँग की है. पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को पत्र लिखा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़माम उल हक़ के ख़िलाफ़ लगे आरोपों की सुनवाई से पहले डेरेल हेयर मामले की जाँच हो. इंज़माम उल हक़ के ख़िलाफ़ लगे आरोपों की सुनवाई सितंबर के अंत में होनी है. आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की है उसे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की ओर से चिट्ठी मिली है. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ओवल टेस्ट मैच में डेरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में पाकिस्तान पर पाँच रनों का जुर्माना लगाया था. इसके बाद पाकिस्तान ने चायकाल के बाद मैदान पर आने से इनकार दिया था और मैच में इंग्लैंड को विजयी घोषित किया गया. पाकिस्तानी टीम के प्रतिनिधि और कप्तान होने के नाते इंज़माम पर गेंद से छेड़छाड़ करने और खेल को बदनाम करने का आरोप लगाया गया. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने इस बारे में कहा है, “पीसीबी को लगता है कि पाकिस्तान ने नहीं बल्कि डेरेल हेयर ने खेल को बदनाम किया है.” पीसीबी प्रवक्ता ने ये भी कहा कि भविष्य में खेले जाने वाले टीम के मैचों में पाकिस्तान डेरेल हेयर को बतौर अंपायर स्वीकार नहीं करेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी-ट्वेन्टी में पाकिस्तान विजयी28 अगस्त, 2006 | खेल आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड की बैठक रद्द28 अगस्त, 2006 | खेल 'डेरेल चाहते तो मामला वहीं सुलझ जाता'26 अगस्त, 2006 | खेल 'पाकिस्तान वन-डे सीरीज़ खेलेगा'26 अगस्त, 2006 | खेल क्रिकेट को बदनाम करने का आरोप21 अगस्त, 2006 | खेल अंपायर हेयर ने इस्तीफ़े की पेशकश की 25 अगस्त, 2006 | खेल 'अंपायर का फ़ैसला नहीं बदला जा सकता'23 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||