|
ट्वेन्टी-ट्वेन्टी में पाकिस्तान विजयी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ओवल टेस्ट के दौरान हुए विवादों को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान ने ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच में मेजबान इंग्लैंड को पाँच विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 144 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान ने जीत के लिए आवश्यक रन 17.5 ओवर में ही पाँच विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिए. पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे शाहिद अफ़रीदी जिन्होंने 10 गेंद पर पाँच चौके और एक छक्के की बदौलत 28 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने. ब्रिस्टल में हुए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. शोएब अख़्तर और राणा नवीद उल हसन की टीम में वापसी से उत्साहित पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने इंग्लैंड की शीर्ष बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया. पाँच गेंद पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिर गए. लेकिन एक छोर से मार्कस ट्रेस्कोथिक जमे रहे. प्रदर्शन इयन बेल 14 रन बना पाए. जबकि धाकड़ बल्लेबाज़ माने जाने वाले केविन पीटरसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को भी कोई स्कोर बनाने का मौक़ा नहीं मिला.
बेल का विकेट शोएब ने लिया जबकि पीटरसन और स्ट्रॉस को मोहम्मद आसिफ़ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बाद में डैलरिम्पल और यार्डी के महत्वपूर्ण रनों की बदौलत इंग्लैंड 20 ओवर में 144 रन बनाए. हालाँकि सबसे ज़्यादा 53 रन बनाए ट्रेस्कोथिक ने. डैलरिम्पल ने 27 और यार्डी ने 24 रन बनाए. सबसे ज़्यादा तीन विकेट मिले अब्दुल रज़्ज़ाक़ को जबकि मोहम्मद आसिफ़ के खाते में आए दो विकेट. लंबे समय बाद मैच खेल रहे शोएब को एक विकेट से संतोष करना पड़ा.
इंग्लैंड के 144 रनों के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत कोई ख़ास नहीं रही. शोएब मलिक 16 रन बनाकर आउट हुए तो युनूस ख़ान अपना खाता नहीं खोल पाए. लेकिन उसके बाद पिच पर आए शाहिद अफ़रीदी ने जैसे रनों की बौछार कर दी. उन्होंने सिर्फ़ 10 गेंदों पर पाँच चौके और एक छक्के की बदौलत 28 रन बनाए. उन्होंने जैसे पाकिस्तान के जीत की आधार रख दी. मोहम्मद हाफ़िज़ 46 रन बनाकर रन आउट हुए. मोहम्मद युसूफ़ ने 20 रन बनाए. जबकि कप्तान इंज़माम उल हक़ 11 और अब्दुल रज़्ज़ाक़ 17 रनों पर नाबाद रहे. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ 30 अगस्त से शुरू हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड की बैठक रद्द28 अगस्त, 2006 | खेल आईसीसी पर बरसे अंपायर डेरेल हेयर28 अगस्त, 2006 | खेल बॉब वूल्मर ने आरोपों का खंडन किया28 अगस्त, 2006 | खेल 'डेरेल चाहते तो मामला वहीं सुलझ जाता'26 अगस्त, 2006 | खेल 'पाकिस्तान वन-डे सीरीज़ खेलेगा'26 अगस्त, 2006 | खेल अंपायर हेयर ने इस्तीफ़े की पेशकश की 25 अगस्त, 2006 | खेल क्रिकेट विवाद की सुनवाई जल्द ही होगी24 अगस्त, 2006 | खेल 'अंपायर का फ़ैसला नहीं बदला जा सकता'23 अगस्त, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||