BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 अगस्त, 2006 को 07:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बॉब वूल्मर ने आरोपों का खंडन किया
वूल्मर
वर्ष 1997 में वूल्मर दक्षिण अफ़्रीका के कोच थे
हाल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ लगे गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद कोच बॉब वूल्मर ने भारत- दक्षिण अफ़्रीका के एक वनडे मैच में भी ऐसा ही होने के आरोपों का खंडन किया है.

वूल्मर उस समय दक्षिण अफ़्रीका के कोच थे. बॉब वूल्मर ने पूर्व मैच रेफ़री बैरी जारमैन के लगाए आरोपों को ‘काल्पनिक’ बताया है.

जारमैन ने ये आरोप 1997 में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले गए एक मैच के संदर्भ में लगाए हैं. ये ब्रितानी अख़बार ‘डेली टेलिग्राफ़’ में छपे हैं.

वे उस समय मैच के टीवी अंपायर थे और उनका दावा है कि दक्षिण अफ़्रीका गेंद को नाखून से खुरचने और उसकी सिलाई को उधेड़ने का दोषी था.

संपर्क

जारमैन का कहना है, “मैने अपनी दूरबीन उठाई और ध्यान से देखने लगा. जब गेंदबाज़ भी गेंद को फ़ील्ड कर रहा था तो वह उन ख़िलाड़ियों को गेंद फ़ेंक देता था जिन्हें विशेष तौर पर गेंद से छेड़छाड़ का काम सौंपा गया था.”

उनका कहना है कि उन्होंने फ़ील्ड पर मौजूद अधिकारियों से संपर्क किया और भारत की बल्लेबाज़ी के केवल 16 ओवर के बाद ही गेंद को बदल दिया गया, लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ा.

वूल्मर का कहना है, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि जारमैन ऐसा क्यों कहा है. आप जाकर उस मैच के दो अंपायरों से पूछें. वे बताएँगे कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता है.”

दक्षिण अफ़्रीका की टीम के कोच रह चुके वूल्मर का कहना था, “मुझे याद नहीं कि कभी भी गेंद 16 ओवर के बाद बदली गई हो. मुझे ये ज़रुर याद रहता. मैं कोच हूँ. वे क्या समझते हैं कि मैं गेंद से छेड़छाड़ करना सिखाता हूँ.”

वर्ष 1997 में उस प्रतियोगिता में भारत-दक्षिण अफ़्रीका का सामना पाँच बार हुआ था लेकिन जारमैन ने ये नहीं बताया है कि वे किस विशेष मैच की बात कर रहे हैं.

कपिल देवआपकी बात...
भारत के पूर्व हरफ़नमौला क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव से ख़ास बातचीत पढ़िए.
सौरभ गांगुलीदोनों पर होगा दबाव
भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि दोनों टीमों पर दबाव होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>