|
'अंपायर का फ़ैसला नहीं बदला जा सकता' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड ने कहा है कि मैदान में लिए गए अंपायरों के निर्णयों को आईसीसी नहीं बदल सकता. दुबई से जारी अपने बयान में स्पीड ने कहा कि मैच में इंग्लैंड को विजयी घोषित करके डैरेल हेयर और बिली डोक्टरोव ने क्रिकेट के नियमों के तहत सही निर्णय लिया है. स्पीड का कहना था कि टेस्ट मैच ख़त्म होने के तुरंत बाद हमें पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख शहरयार खान की तरफ से एक पत्र मिला जिसमें डैरेल हेयर को पाकिस्तान के मैचों के दौरान अंपायर न नियुक्त करने की अपील की गई है. इस विषय में पीसीबी पहले कई बार मौखिक रूप से अपनी आपत्ति दर्ज कर चुका है. लेकिन ऐसा पहली बार है जब पीसीबी ने अपनी लिखित आपत्ति भेजी है. स्पीड का कहना है कि एकदिवसीय और टेस्ट मैचों में अंपायरों की नियुक्ति के लिए एक कमेटी बनाई गई है, आईसीसी सीधे अंपायरों की नियुक्ति नहीं करता. अंपायरों की नियुक्ति आईसीसी के क्रिकेट विभाग की अनुशंसा पर चयन समिति के मुखिया सुनील गावस्कर और मैल्कम स्पीड साथ मिलकर करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक पर अंपायर डैरेल हेयर ने क्रिकेट को बदनाम करने का आरोप लगाया है. इंज़माम पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है. स्पीड ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली सुनवाई कोई राजनीतिक, नस्ली या धार्मिक मामला नहीं है और इसमें सिर्फ क्रिकेट की आचार संहिता को ध्यान में रखकर ही सुनवाई की जाएगी. टेस्ट क्रिकेट के 129 साल के इतिहास में पहली बार कोई मैच इस तरह बीच में रद्द किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें शोएब को वनडे टीम में जगह मिली20 अगस्त, 2006 | खेल दूसरे वनडे मैच पर भी मौसम की मार20 अगस्त, 2006 | खेल कोलंबो में भारी बारिश के कारण मैच रद्द19 अगस्त, 2006 | खेल फिर बारिश की भेंट चढ़ा मैच18 अगस्त, 2006 | खेल श्रीलंका में नहीं खेलेगा दक्षिण अफ्रीका16 अगस्त, 2006 | खेल श्रीलंका में होगा कड़ा मुक़ाबला: द्रविड़11 अगस्त, 2006 | खेल सौरभ गांगुली संभावितों की सूची में09 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||