BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 अगस्त, 2006 को 17:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में होगा कड़ा मुक़ाबला: द्रविड़
राहुल द्रविड़
द्रविड़ ने दक्षिण अफ़्रीका की भी सराहना की
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता में कड़ा मुक़ाबला होगा.

इस प्रतियोगिता में मेजबान श्रीलंका के साथ तीसरी टीम है दक्षिण अफ़्रीका की. ये प्रतियोगिता 14 अगस्त से शुरू हो रही है.

भारतीय टीम श्रीलंका पहुँच चुकी है. कोलंबो में पत्रकारों से बात करते हुए द्रविड़ ने कहा, "श्रीलंका की टीम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही है. घरेलू मैदान पर तो उनका प्रदर्शन और अच्छा रहता है."

लेकिन राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ़्रीका की अनदेखी नहीं की. उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ़्रीका दुनिया की नंबर दो टीम है. कोई भी टीम अगर 400 से ज़्यादा स्कोर का पीछा करने में सक्षम है, उसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है."

प्रदर्शन

अप्रैल में दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के 434 रनों का पीछा करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी. हर्शेल गिब्स ने इस मैच में 111 गेंदों पर 175 रन बनाए थे.

मुरलीधरन का ख़ास तौर पर ज़िक्र किया द्रविड़ ने

इस प्रतियोगिता में भी हर्शेल गिब्स पर दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ी का दारोमदार होगा. हालाँकि दक्षिण अफ़्रीकी टीम में ग्रैम स्मिथ, जैक कैलिस और जस्टिन केंप नहीं शामिल हैं. जबकि मखाया एंटिनी का खेलना भी संदिग्ध है.

भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस प्रतियोगिता में श्रीलंका की टीम वैसी नहीं, जिसे पिछली बार भारत ने 6-1 के बड़े अंतर से हराया था.

द्रविड़ ने कहा कि यह नई सिरीज़ है और हमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा, "श्रीलंका की टीम अपने घरेलू मैदान पर काफ़ी मज़बूत टीम रही है और पिछले कुछ सालों से टीम काफ़ी अच्छा क्रिकेट खेल रही है."

द्रविड़ ने माना कि इंग्लैंड के दौरे पर मिली शानदार जीत से श्रीलंका का हौसला काफ़ी बढ़ गया है. भारतीय कप्तान ने ख़ास तौर पर मुरलीधरन का ज़िक्र किया और कहा कि श्रीलंका के पास मुरली जैसा गेंदबाज़ है.

इस सिरीज़ का पहला मैच 14 अगस्त को श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के बीच होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 16 अगस्त को श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>