|
सौरभ गांगुली संभावितों की सूची में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने अक्तूबर में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में सौरभ गांगुली को भी शामिल किया है. बंगलौर में चल रहे अभ्यास कैंप के दौरान बुधवार को हुई चयनकर्ताओं की बैठक में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की गई. इसमें गांगुली को शामिल किए जाने पर मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा कि उन पर संभावितों में जगह दिए जाने के लिए कोई दबाव नहीं था. उन्होंने कहा कि गांगुली टीम में शामिल होने के योग्य हैं और संभावितों की सूची में स्थान देने से पहले उनके काउंटी क्रिकेट में प्रदर्शन को आधार नहीं बनाया गया है. ग़ौरतलब है कि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की वापसी अटकलें पिछले कुछ दिनों से चल रही थी. संभावित खिलाड़ियों की सूची इस तरह है - राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अजित अगरकर, इरफ़ान पठान, एस श्रीसंत, मुनाफ़ पटेल, हरभजन सिंह, रमेश पोवार, दिनेश मोंगिया, आरपी सिंह, अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान, दिनेश कार्तिक, पीयूष चावला, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, वेणुगोपाल राव, रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, एस बद्रीनाथ, टीपी सिंह, पार्थिव पटेल, एसएस पॉल और वीआरवी सिंह. सहमति भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने बीबीसी से कहा कि सौरभ का चयन सभी चयनकर्ताओं की सहमति से हुआ है. टीम में उनकी वापसी से ख़िलाड़ियों के बीच एकता पर असर पड़ने संबंधी कोच ग्रेग चैपल के पूर्व बयान पर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता हम लोगों ने कभी इस तरह से सोचा है. कोई भी ख़िलाड़ी मैदान पर बढ़िया प्रदर्शन के बूते टीम में वापसी कर सकता है." बीसीसीआई सचिव के मुताबिक कभी चयनकर्ताओं ने ये नहीं कहा कि सौरभ का क्रिकेट करियर ख़त्म हो गया है. निरंजन शाह ने कहा कि संभावितों की सूची में अनुभवी और युवा ख़िलाड़ियों को शामिल किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें चैपल को बयानबाज़ी से बचने का निर्देश02 मार्च, 2006 | खेल 'गांगुली के रणजी में न खेलने पर विवाद'26 दिसंबर, 2005 | खेल दादा को फिर झटका, टेस्ट टीम से छुट्टी14 दिसंबर, 2005 | खेल 'मतभेदों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया'07 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||