|
सचिन पूरी तरह फ़िट हैं - ग्लोस्टर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के फीजियो जॉन ग्लोस्टर ने कहा है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर श्रीलंका सिरीज़ के लिए पूरी तरह फ़िट हैं. उन्होंने कहा कि सचिन ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इसके साथ ही सचिन के पूरी तरह फ़िट होने पर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है. श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सिरीज़ के लिए बंगलौर में चल रहे क्रिकेट स्किल कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को ग्लोस्टर ने बताया कि मास्टर ब्लास्टर कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ग़ौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कोच ग्रेग चैपल ने कहा था कि सचिन अभी पूरी तरह फ़िट नहीं हैं और वे दूर से थ्रो नहीं कर सकते. चैपल के बयान के बाबत पूछे जाने पर ग्लोस्टर ने कहा, "मैं सिर्फ़ यही कह सकता हूँ कि सचिन ने श्रीलंका सिरीज़ के लिए फ़िटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वो आज (मंगलवार) मैदान पर बेहतरीन फॉर्म में दिखे." ग्लोस्टर खिलाड़ियों के बीच आपस में हुए अभ्यास मैच का जिक्र कर रहे थे जिसमें सचिन ने 26 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए. क्रिकेट स्किल कैंप के बारे में उन्होंने कहा, "मैं ये देखना चाहता हूँ कि खिलाड़ी किस तरह मैदान पर मूव कर रहे हैं, उनमें फुर्ती कितनी है और धैर्य का क्या स्तर है." | इससे जुड़ी ख़बरें 'सचिन के लिए कोई लक्ष्मण रेखा नहीं'05 अगस्त, 2006 | खेल सचिन की वापसी, कुंबले फिर नहीं20 जुलाई, 2006 | खेल पूरी तरह फ़िट हैं मास्टर ब्लास्टर18 जुलाई, 2006 | खेल 'तेज़ गेंदबाज़ों की एक और खेप तैयार'15 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||