|
सचिन की वापसी, कुंबले फिर नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में सचिन तेंडुलकर और दिनेश मोंगिया की वापसी हुई हई लेकिन अनिल कुंबले को एक बार फिर वनडे टीम से बाहर रखा गया है. गुरूवार को मुंबई में हुई चयन समिति की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने कहा कि सचिन के फिट होने के बाद उनका चयन स्वाभाविक था. निरंजन शाह ने कहा टीम के फीजियो जृन ग्लोस्टर ने सचिन के फिटनेस के बारे में विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है. मोरे ने कहा कि सचिन ने इंग्लैंड में हाल ही में पाँच चैरिटी मैच खेले और इनमें बल्ले और गेंद से बढ़िया प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, "सचिन की फिटनेस के बारे में अब कोई संशय नहीं होना चाहिए. ग्लॉस्टर अपनी रिपोर्ट से पूरी तरह आश्वस्त हैं. इसके अलावा श्रीलंका सीरीज़ में अभी एक महीने का समय है. इस बीच सचिन को ट्रेनिंग कैंप में भी खेलने का अनुभव मिलेगा." श्रीलंका जाने वाली 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है- राहुल द्रविड़ (कप्तान) वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह, मोहम्मद क़ैफ़, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अजित अगरगर, इरफ़ान पठान, एस श्रीसंत, मुनाफ़ पटेल. हरभजन सिंह, रोमेश पोवार, दिनेश मोंगिया और आरपी सिंह. कुंबले की छुट्टी मोरे ने बताया कि अनुभवी लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम पर चयनकर्ताओं में चर्चा हुई लेकिन कुछ ऑफ स्पिनरों को मौका देने पर सहमति बनी. उन्होंने कहा, "कुंबले का शानदार अनुभव है. सही समय पर हम उन्हें टीम के साथ जोड़ेंगे."
मोरे ने दिनेश मोंगिया के चयन को सही ठहराते हुए कहा, "मोंगिया ने काउंटी क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया है. उनके चयन से टीम में खब्बू बल्लेबाज बढ़ने के साथ साथ स्पिन रेंज में भी मजबूती आएगी." वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज में तेज गेंदबाजों के प्रभावी नहीं होने पर मोरे ने कहा कि चयनकर्ता इस पर काम कर रहे हैं. इसीलिए श्रीलंका में सपाट पिच मिलने की संभावना के बावजूद टीम में पाँच तेज गेंदबाजों अजित अगरकर, मुनफ पटेल, एस श्रीसंत, इरफ़ान पठान और आरपी सिंह को जगह दी गई है. स्पिन रेंज की जिम्मेदारी हरभजन की अगुआई में रोमेश पवार और दिनेश मोंगिया के कंधों पर होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें कुंबले ने भारत को टेस्ट जितवाया02 जुलाई, 2006 | खेल 2011 का फाइनल भारत में होगा08 जुलाई, 2006 | खेल दिल्ली में होगा 2011 विश्वकप फ़ाइनल18 जुलाई, 2006 | खेल जल्द ही सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में लौटूँगा: पठान17 जुलाई, 2006 | खेल पूरी तरह फ़िट हैं मास्टर ब्लास्टर18 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||