BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 जुलाई, 2006 को 13:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
2011 का फाइनल भारत में होगा
विश्व कप की ट्रॉफ़ी के साथ कपिल देव
भारतीय क्रिकेट प्रशंसक 1983 की जीत को फिर से देखना चाहेंगे
वर्ष 2011 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल की मेज़बानी करने का मौक़ा भारत को मिला है.

वर्ष 2011 का विश्व कप भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा और उसका फाइनल मैच भारत में होगा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की इसी सप्ताह लंदन में बैठक हुई जिसमें यह फ़ैसला किया गया.

भारत में फाइनल मैच आयोजित करने के लिए जिन संभावित स्थानों का नाम लिया जा रहा है उनमें कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम है जिसमें 90 हज़ार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

इसके अलावा मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, बंगलौर का चिन्नास्वामी स्टेडियम और दिल्ली का फ़िरोज़शाह कोटला भी दावेदार हैं.

भारत को विश्व कप क्रिकेट के फाइनल की मेज़बानी करने का मौक़ा दूसरी बार मिलेगा. इससे पहले भारत 1987 के क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच की मेज़बानी कर चुका है.

पाकिस्तान को विश्व कप के फाइनल मैच की मेज़बानी करने का मौक़ा 1996 में मिला था जब फाइनल लाहौर में खेला गया था.

वर्ष 2011 के विश्व कप के सेमीफाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान में होंगे और उदघाटन समारोह बांग्लादेश में किया जाएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निदेशक अब्बास ज़ैदी ने कहा, "यह फ़ैसला किया गया है कि सभी चारों देशों को 2011 के विश्व कप की महत्वपूर्ण घटनाओं की मेज़बानी का मौक़ा बराबरी से मिल सके."

वर्ष 2011 का विश्व कप भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने मिलकर दक्षिण एशिया में कराने के लिए संयु्क्त रूप से आवेदन किया था जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड ने मिलकर इसके लिए अर्ज़ी दी थी लेकिन दक्षिण एशिया के आवेदन को प्राथमिकता मिली.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अधिकारी पहले ही ज़ाहिर कर चुके हैं कि 2011 के विश्व कप को इस प्रतियोगिता के इतिहास में अभी तक का बेहतरीन आयोजन बनाने की भरपूर कोशिश की जाएगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी इंदरजीत सिंह बिंद्रा का कहना है, "2011 में विश्व कप के साथ इन चारों देशों में ट्रैफिक थम जाएगा. दक्षिण एशिया में एक अरब से ज़्यादा लोग इस विश्व कप को टेलीविज़न पर देखेंगे और बाक़ी दुनिया में भी इतने ही लोग इस विश्व कप का आनंद उठाएंगे."

इस विश्व कप के 22 मैच भारत को मिले हैं, पाकिस्तान 16 मैचों की मेज़बानी करेगा, श्रीलंका को नौ मैच मिले हैं और बांग्लादेश इस विश्व कप के छह मैच आयोजित करेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>